Agnipath Protest Row: हिंसक हुए विरोध के चलते ये ट्रेनें रद्द, कई यात्री फंसे- 200 ट्रेनों का रूट प्रभावित
<p style="text-align: justify;"><strong>Agnipath Protest:</strong> अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को हिंसा तेज होने के कारण बिहार में रेल सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे यात्री फंस गए. केंद्र सरकार की योजना को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. इसके अलावा, बिहार, तेलंगाना, यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में आग लगाने की दर्दनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.</p> <p style="text-align: justify;">रेलवे की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक देशभर में अग्निपथ प्रदर्शन के कारण अब तक पूरे देश की 35 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 200 से ज्यादा ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आंदोलन से प्रभावित रेल सेवाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों के आंदोलन के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. नतीजतन नीचे दी गई लिस्ट की ट्रेनों की चलने की स्थिति प्रभावित होगी. </p> <p style="text-align: justify;">12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस<br />12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस<br />18622 रांची - पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस<br />18182 दानापुर - टाटा एक्सप्रेस<br />22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस<br />13512 आसनसोल - टाटा एक्सप्रेस<br />13032 जयनगर - हावड़ा एक्सप्रेस<br />13409 मालदा टाउन - किऊल एक्सप्रेस</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रेनें हुईं रद्द</strong></p> <p style="text-align: justify;">12335 मालदा टाउन - लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस<br />12273 हावड़ा - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस<br />13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस<br />03769 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल<br />03573 जसीडिह-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/mgHd5Zj News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Agnipath Protest Row: अग्निपथ के खिलाफ 'अग्निकांड' की बड़ी बातें, अश्विनी वैष्णव बोले- रेल आपकी, नुकसान न पहुंचाएं" href="https://ift.tt/RcAUfaD" target="">Agnipath Protest Row: अग्निपथ के खिलाफ 'अग्निकांड' की बड़ी बातें, अश्विनी वैष्णव बोले- रेल आपकी, नुकसान न पहुंचाएं</a><br /></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert