<p style="text-align: justify;">एलआईसी जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. आज भी देश का एक बड़ा वर्ग है जो एलआईसी में अपने पैसे निवेश करना पसंद करता है.इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न के साथ-साथ पैसे की सुरक्षा भी मिलती है. एलआईसी में पैसे डूबने का खतरा नहीं के बराबर रहता है क्योंकि आपके पैसों का गारंटी सरकार देती है.</p> <p style="text-align: justify;">जीवन बीमा निगम देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्लान लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक प्लान का नाम है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी.इस स्कीम में आपके बेहद कम निवेश पर बंपर रिटर्न की गारंटी मिलती है. तो चलिए जानते हैं एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी?</strong><br />आपको बता दें कि एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान जिसमें पॉली धारक को Annual Income Benefit मिलता है. यह पॉलिसी बच्चों की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी पूरी होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते हैं. खास बात यह है कि नॉमिनी को मैच्योरिटी की पूरी राशि मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;">इस प्लान में बीमाधारक को कम से कम 1 लाख रुपये का Sum Assured राशि मिलती है. इस प्लान को बीमाधारक 13 से 25 साल की उम्र के बीच में ले सकता है. इस बीमा में आप 1, 3, 6 या 12 महीने की अवधि पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी को आप कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल की उम्र तक ले सकते हैं. वहीं आप इसकी मैच्योरिटी राशि ज्यादा से ज्यादा 65 साल की उम्र तक ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर महीने 172 रुपये के निवेश में पाएं 28.5 लाख का रिटर्न</strong><br />आपको बता दें अगर आप 30 साल की उम्र में 25 साल का प्लान चुनते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर करीब 28.5 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए आपको हर महीने 5,169 रुपये जमा करने होंगे. यानी आपको हर दिन करीब 172 रुपये का निवेश करना होगा. फिर 55 साल की उम्र में पूरे 28.5 लाख रुपये के मालिक बन जाएंगे. ध्यान रखें कि पॉलिसी के आखिरी तीन साल में आपको किसी तरह का प्रीमियम नहीं देना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/post-office-small-saving-scheme-sukanya-samriddhi-yojana-you-will-get-rate-of-interest-of-7-4-percent-per-annum-2076813"><strong>बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, टैक्स छूट के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uQZ3UAJ कार्ड होल्डर्स को मिलेगा को 3 हजार रुपये का लाभ, जल्द से जल्द करें यह जरूरी काम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert