
<p><strong>Most Centuries in IPL:</strong> आईपीएल 2022 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर यहीं समाप्त हो गया. क्वालीफायर 2 में आरसीबी के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 42 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. एलिमिनेटर मैच में भी पाटीदार का बल्ला जमकर चला था. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए थे. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आरसीबी की ओर से आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाया. </p> <p><strong>इस मामले में टॉप पर आरसीबी</strong><br />भले ही इस सीजन में आरसीबी की तरफ से सिर्फ एक शतक लगा हो, लेकिन आइपीएल में ये इस टीम की तरफ से 15वां शतक रहा. आरसीबी इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर है. आईपीएल में अब तक आरसीबी की तरफ से 15 शतक लग चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है. पंजाब ने अब तक 13 शतक लगाए हैं, वहीं राजस्थान की ओर से 12, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 10 और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 9 शतक लगे हैं. </p> <p><strong>आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टॉप 5 टीमें</strong></p> <ul> <li><strong>आरसीबी-</strong> 15 शतक</li> <li><strong>पंजाब किंग्स-</strong> 13 शतक</li> <li><strong>राजस्थान रायल्स-</strong> 12 शतक</li> <li><strong>दिल्ली कैपिटल्स-</strong> 10 शतक</li> <li><strong>चेन्नई सुपर किंग्स-</strong> 9 शतक</li> </ul> <p><strong>कोहली-गेल ने जड़े हैं इतने शतक</strong><br />रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पहला शतक 2009 में मनीष पांडे ने लगाया था. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन जड़े थे. वहीं इस टीम की ओर से क्रिस गेल ने 5 शतक लगाए हैं. गेल के अलावा आरसीबी क लिए विराट कोहली ने 5, एबी डिविलियर्स ने 2, देवदत्त पडीक्कल ने 1 और रजत पाटीदार ने एक शतक लगाया है. आरसीबी की ओर से खेलते हुए गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. यह आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/VgMvd5r 2022: माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया लिमिटेड ओवर का बेस्ट बल्लेबाज, कहा- कोई नहीं है रेस में</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/ZrKDzpA vs RR Final: गुजरात टाइटंस का पलड़ा फाइनल में रहेगा भारी? पांड्या अब तक नहीं हारे हैं एक भी फाइनल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert