
<p style="text-align: justify;"><strong>ONDC Stake Acquire:</strong> प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) में 7.84-7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. दोनों बैंकों ने इस इकाई में 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Kotak Bank की हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हुई</strong><br />कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने ओएनडीसी के 10,00,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. इससे 22 मार्च, 2022 तक ओएनडीसी में उसकी हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हो गई है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Axis Bank की हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हुई</strong><br />एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अलग से भेजी सूचना में कहा कि ओएनडीसी (ONDC) ने 22 मार्च को एक्सिस बैंक को 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. इस आवंटन के बाद ओएनडीसी में बैंक की हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 दिसंबर 2021 को हुआ गठन</strong><br />आपको बता दें कि ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था. कंपनी वस्तुओं और सेवाओं दोनों के लिए भारतीय डिजिटल वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और बदलाव को एक खुला सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="E-Auction: 24 मार्च को PNB करेगा प्रापर्टी की नीलामी, घर खरीदने का प्लान तो चेक कर लें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/05aRgYz" target="">E-Auction: 24 मार्च को PNB करेगा प्रापर्टी की नीलामी, घर खरीदने का प्लान तो चेक कर लें डिटेल्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?" href="
https://ift.tt/50aXUYr" target="">PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert