
<p style="text-align: justify;">टी-20 क्रिकेट में एक-एक गेंद बड़ी खास होती है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज हमेशा हर गेंद पर रन बनाने का प्रयास करते हैं. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज के लिए डॉट गेंद खेलना तो नागवार है. इसके ठीक उलट जो गेंदबाज टी-20 में डॉट गेंद निकाल दे, समझिये वह टीम के सबसे खास गेंदबाजों में से एक है. टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट IPL में भी यही कहानी है. यहां पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस मामले में सबसे टॉप पर हैं. उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. हरभजन सिंह:</strong> इस पूर्व खिलाड़ी ने IPL के 163 मैच खेले हैं. 160 मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की है. इनमें उन्होंने कुल 1268 डॉट गेंदें फेंकी हैं. यह IPL में एक गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा डॉट बॉल हैं. IPL में हरभजन ने महज 7.07 की इकनॉमी से रन दिए हैं. उनके नाम 150 विकटें भी दर्ज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. भुवनेश्वर कुमार:</strong> टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज हरभजन सिंह से महज एक गेंद पीछे है. ये IPL में अब तक 1267 डॉट गेंद डाल चुके हैं. IPL 2022 में भुवनेश्वर इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे. भुवनेश्वर कुमार अब तक 132 IPL मैचों में 142 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग औसत 7.30 रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. आर अश्विन:</strong> टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है. वह IPL में 1265 डॉट गेंद डाल चुके हैं. आर अश्विन IPL के 167 मैचों में 6.91 के इकनॉमी रेट से 145 विकेट चटका चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. सुनील नरेन:</strong> वेस्टइंडीज के सुनील नरेन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. ये अब तक IPL में 1249 डॉट बॉल निकाल चुके हैं. इनके नाम IPL के 134 मैचों में 6.74 की बॉलिंग औसत से 143 विकेट दर्ज है. इस IPL में वह इस लिस्ट में टॉप पर आने के लिए भुवनेश्वर और अश्विन को चुनौती देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह " href="
https://ift.tt/KqRJpz8" target="">CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लियोनल मेस्सी को फिर से बार्सिलोना की जर्सी में देखना चाहते हैं कोच ज़ावी, 'अल क्लासिको' के ठीक पहले कही यह बात " href="
https://ift.tt/0JmX7E1" target="">लियोनल मेस्सी को फिर से बार्सिलोना की जर्सी में देखना चाहते हैं कोच ज़ावी, 'अल क्लासिको' के ठीक पहले कही यह बात </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tIwAqNk
comment 0 Comments
more_vert