
<p style="text-align: justify;">मार्च के आखिरी हफ्ते से अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज के चलते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. लेकिन अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने IPL की टीमों में शामिल अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश सीरीज से छूट दे दी है. यानी अब सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL के लिए शुरुआत से उपलब्ध रह सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के बीच एक समझौते के अनुसार CSA ने अपने खिलाड़ियों को IPL में हिस्सा लेने के लिए NOC प्रदान कर दी है. एक सूत्र के हवाल से रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI के साथ CSA का एग्रीमेंट है कि IPL के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा. CSA ने इस एग्रीमेंट को बरकरार रखते हुए खिलाड़ियों को भारत जाने की छूट दे दी है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों को IPL और बांग्लादेश सीरीज में से किसी एक को चुनने का विकल्प था, ऐसे में खिलाड़ियों ने सर्वसम्मति से IPL में खेलने का फैसला लिया. इससे पहले कप्तान डीन एल्गर ने इसे वफादारी का लिटमस टेस्ट बताया था.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी जैसे नियमित तेज गेंदबाज इस बार IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यान्सिन सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हैं. चोट की वजह से एनरिक नॉर्ट्जे भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद " href="
https://ift.tt/IQRrDuz" target="">शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/IZdREa8" target="">एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9vSAbCr
comment 0 Comments
more_vert