<p style="text-align: justify;">भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि <a title="होली" href="
https://ift.tt/dRILVPw" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़कर समझदारी भरा फैसला किया. अब वे आईपीएल में खुद को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं. भारतीय कोच रहने के दौरान कोहली के नेतृत्व कौशल को करीब से जानने और समझने वाले शास्त्री को लगता है कि विराट टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बने रह सकते थे. रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ना अप्रत्यक्ष तौर पर फायदेमंद हो सकता है. कप्तानी का दबाव उनके कंधों से उतर गया है. कप्तान से जो उम्मीदें की जाती हैं अब वे नहीं होंगी. अब वह खुद को अच्छी तरह से अभिव्यक्त कर सकते हैं, खुलकर खेल सकते हैं और मुझे लगता है कि वह ऐसा करना भी चाहेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का समझदारी भरा फैसला किया. मुझे अच्छा लगता अगर वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने रहते लेकिन यह निजी पसंद है.’’ कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत की 1-2 से हार के बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी जबकि इससे पहले उन्होंने पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी से त्यागपत्र दे दिया था. इसी के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. </p> <p style="text-align: justify;">शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने प्रदर्शन को लेकर चिंता न करे, क्योंकि उन्होंने विश्व क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिये पर्याप्त काम किया है.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने की अपनी चुनौतियां हैं. शास्त्री ने कहा, ‘‘खेल के तीनों प्रारूपों में एक टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है, विशेषकर भारत की कप्तानी जहां आपसे बहुत अधिक उम्मीदें लगायी जाती हैं.’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के कप्तान के मुकाबले किसी अन्य टीम के कप्तान को कम दबाव झेलना पड़ता हैं, क्योंकि यहां एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदें आपसे जुड़ी होती हैं. अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं.’’ शास्त्री लगातार क्रिकेट के बड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते रहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022: CSK की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई की कमी, ऑलराउंडर्स पर होगा दारोमदार" href="
https://ift.tt/OHeA0qf" target="">IPL 2022: CSK की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई की कमी, ऑलराउंडर्स पर होगा दारोमदार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: सूरत में CSK की ट्रेनिंग हुई पूरी, आखिरी दिन रविंद्र जडेजा ने गुजराती फैंस से किया खास अनुरोध" href="
https://ift.tt/Hdpj8b2" target="">IPL 2022: सूरत में CSK की ट्रेनिंग हुई पूरी, आखिरी दिन रविंद्र जडेजा ने गुजराती फैंस से किया खास अनुरोध</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y45FsSH
comment 0 Comments
more_vert