<p style="text-align: justify;"><strong>First High Jump Medal in Commonwealth Games:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में एथलेटिक्स (Athletics) का पहला मेडल तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) ने दिलाया. उन्होंने 2.22 मीटर की हाई जंप (High Jump) लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में हाई जंप में भारत का पहला मेडल है. यहां सबसे खास बात यह है कि तेजस्विन अपने इवेंट के शुरू होने के तीन दिन पहले ही बर्मिंघम पहुंचे थे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, तेजस्विन शंकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए घोषित हुए भारतीय दल में शामिल नहीं थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि वह इंटर स्टेट परीक्षण में हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई हुई थी, जहां ऐन वक्त पर उनके पक्ष में फैसला आया और वह अपने इवेंट के शुरू होने के महज तीन दिन पहले बर्मिंघम पहुंच पाए. इससे पहले <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/KOiMNTa" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> की ओपनिंग सेरेमनी भी उन्होंने अपने घर पर रहते हुए टीवी पर देखी थी.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्विन शंकर के हाई जंप में आने की भी स्टोरी दिलचस्प है. दरअसल, तेजस्विन 8वीं तक क्रिकेट ही खेलते थे. उन्हें क्रिकेट बेहद पसंद भी था और वह इसमें करियर भी बनाना चाहते थे. लेकिन उनकी हाईट और फिजिक को देखकर उनके फिजिकल एजूकेशन टीचर ने उन्हें हाई जंप में खुद को आजमाने का सुझाव दिया. तेजस्विन ने यह सलाह मानी और अपना फोकस क्रिकेट पर से हटाकर हाई जंप की ओर कर लिया. टीचर की यह सलाह मानना तेजस्विन के लिए सही साबित हुआ. उन्होंने बेहद जल्द ही इस स्पोर्ट्स में एक के बाद एक पदक जीतने शुरू कर दिए.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्विन ने महज 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ युथ गेम्स 2015 में हाई जंप में गोल्ड जीता. इसके बाद साउथ एशियन गेम्स 2016 में वह रजत पदक विजेता रहे. तेजस्विन ने साल 2018 में हाई जंप में नेशनल रिकॉर्ड भी कायम किया. इस साल उन्होंने 2.29 मीटर ऊंची छलांग लगाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्विन को साल 2017 में अमेरिका की कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी से चार साल की एथलेटिक्स स्कॉलरशिप भी मिली है. वह इसी यूनिवर्सिटी से बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे हैं. तेजस्विन को हाई जंप में भारत की बड़ी उम्मीद माना जा रहा है. अगले ओलंपिक में भी उनसे मेडल की आंस बंधी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज" href="
https://ift.tt/tYQ7Ndw" target="">Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को मिली एंट्री " href="
https://ift.tt/YiIGkt4" target="">Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को मिली एंट्री </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert