
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो जाएगी. इस बार लखनऊ और अहमदाबाद की टीम भी टूर्नामेंट से जुड़ जाएंगी. इस तरह कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इस बार 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी, तो 5 टीमों ने अपने पुराने कप्तान पर भरोसा जताया है. आज आपको उन टीमों के बारे में बता रहे हैं जो अपने पुराने कप्तान के साथ आईपीएल 2022 में खिताब के लिए पूरा जोर लगाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">1. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है और सभी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं. एक बार फिर आईपीएल 2022 में धोनी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. </p> <p style="text-align: justify;">2. मुंबई इंडियंस की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. मुंबई की टीम भी आईपीएल की सबसे सफल टीम है और रोहित शर्मा ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आईपीएल 2022 में भी रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. पिछले सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">3. पिछले कुछ सालों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में काफी धमाल मचा रही है. पिछले सीजन में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई थी और बाद में पंत को ही नियमित कप्तान बना दिया गया. यहां तक की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. एक बार फिर पंत दिल्ली की टीम की अगुवाई करेंगे. पिछले सीजन में टीम खिताब के करीब पहुंची थी, लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई.</p> <p style="text-align: justify;">4. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी युवा संजू सैमसन इस बार भी संभालेंगे. उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में राजस्थान की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही थी और टीम केवल 5 मुकाबले ही जीत पाई थी. लेकिन इस बार टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है और उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">5. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी थी. हालांकि टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में बेहद निराशाजनक रहा था और केवल 3 मैच जीत सकी थी. पिछले सीजन में टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022 में ज़िम्बाब्वे का यह धाकड़ गेंदबाज करेगा एंट्री, लखनऊ सुपर जाइंट्स में मिली जगह" href="
https://ift.tt/AlJybfR" target="">IPL 2022 में ज़िम्बाब्वे का यह धाकड़ गेंदबाज करेगा एंट्री, लखनऊ सुपर जाइंट्स में मिली जगह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: आईपीएल इतिहास में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये 3 क्रिकेटर, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी शामिल" href="
https://ift.tt/u4gFcHv" target="">IPL 2022: आईपीएल इतिहास में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये 3 क्रिकेटर, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी शामिल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mOsQAjq
comment 0 Comments
more_vert