
<p style="text-align: justify;"><strong>Electric Two Wheelers:</strong> इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheelers<strong>) </strong>का बीमा ( Insurance) कराना महंगा हो सकता है. दरअसल हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Two Wheelers<strong>) </strong>में आग लगने की घटनाओं के सामने आने के बाद बीमा कंपनियां इन टू व्हीलर्स पर बीमा प्रीमियम ( Insurance Premium) बढ़ाने पर विचार कर रही है. दुर्घटना के चलते मृत्यु या घायल होने पर बीमा पॉलिसी से कवर किया जाएगा. लेकिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में कोई खराबी आने पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मैन्युफैकचरिंग कंपनी को जान माल के नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है. दरअसल हाल के दिनों में देश में कई जगहों पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें बैटरी एक प्रमुख वजह रही है. इससे जान माल का नुकसान भी हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनियां कर रही हैं रिकॉल</strong><br />सरकार की चेतावनी के बाद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने अपने टू ल्हीलर को रिकॉल करने का निर्णय लिया है. Okhinawa ने 3215 Praise Pro electric scooter को रिकॉल करने का पिछले महीने निर्णय लिया जिससे बैटरी से जुड़ी खराबी को ठीक किया जा सके. ओला ने भी 1441 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिकॉल करने का निर्णय लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार की सख्ती</strong><br />सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मैन्युफैकचरिंग कंपनियों के चेतावनी देते हुए हाल ही में कहा था कि सरकार खराब इलेक्ट्रिक टू व्हीलरों को रिकॉल करने का आदेश कंपनियों को जारी कर सकती है. साथ ही लापरवाही के लिए कंपनी पर पेनल्टी भी लगा सकती है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में आग लगने की घटनाओं के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑरजिनल इक्वीपमेंट मैन्युफैकचरर्स ( OEM) से इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैच को रिकॉल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए उपभोक्ताओं के भीतर भरोसा जगाने का समय है. अमिताभ कांत ने कहा कि बैटरी की मैन्युफैकचरिंग को रेग्युलेट नहीं किया जाता है, बैटरी मैनजमेंट सिस्टम को मजबूत किए जाने की जरुरत है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="LIC IPO: एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये किया तय, 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग" href="
https://ift.tt/YUlnTFo" target="">LIC IPO: एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये किया तय, 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग</a></strong></p> <p><strong><a title="NSE India Update: शेयर बाजार में उछाल और नए निवेशकों के आने से बढ़ी NSE की कमाई, 2021-22 में हुआ 5,198 करोड़ रुपये का मुनाफा" href="
https://ift.tt/PZwhiT9" target="">NSE India Update: शेयर बाजार में उछाल और नए निवेशकों के आने से बढ़ी NSE की कमाई, 2021-22 में हुआ 5,198 करोड़ रुपये का मुनाफा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert