
<p style="text-align: justify;">टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी और बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन उन सात भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जो ढाका प्रीमियर लीग एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए नहीं चुने गए भारतीय घरेलू क्रिकेटरों के लिए यह ‘फ्री विंडो’ है. आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो रहा है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 2-0 की जीत के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे हनुमा ने अबहानी लिमिटेड से करार किया है और हैदराबाद में संक्षिप्त ब्रेक के साथ उनके टीम से जुड़ने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;">बंगाल के कप्तान ईश्वरन 2017 और 2019 के बाद तीसरे सत्र के लिए प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब से दोबारा जुड़ेंगे. यह आमंत्रण टूर्नामेंट है और ईश्वरी को डेढ़ महीने लंबे टूर्नामेंट के लिए ढाका जाने के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की स्वीकृति मिली. ईश्वरन ने मंगलवार को सावर में हुए मुकाबले में सिटी क्लब पर अपनी टीम की 50 रन की जीत के दौरान 30 रन की पारी खेली.</p> <p style="text-align: justify;">अन्य भारतीय खिलाड़ियों में परवेज रसूल को शेख जमाल धनमोंदी, बाबा अपराजित को रूपगंज टाइगर्स, अशोक मेनारिया को खेलाघर, चिराग जानी को लीजेंड्स ऑफ रूपगंज और गुरिंदर सिंह को बाजी ग्रुप आफ क्रिकेटर्स ने अपने साथ जोड़ा है. टूर्नामेंट में 11 टीम हिस्सा लेंगी. विहारी, अपराजित, मेनारिया और रसूल भी इस टूर्नामेंट में पहले खेल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत की टेस्ट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी आईपीएल ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रह गए थे. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लेकिन हनुमा पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई थी. हालांकि इस सीजन से पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/india-vs-pakistan-odi-series-ramiz-raja-will-approach-sourav-ganguly-for-4-nation-tournament-2082207">भारत-पाकिस्तान के बीच होगी वनडे सीरीज? रमीज राजा चार देशों के टूर्नामेंट का गांगुली के सामने रखेंगे प्रस्ताव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/pak-vs-aus-babar-azam-century-after-two-years-karachi-test-record-2082188"><strong>कराची टेस्ट: बाबर आजम ने दो साल बाद जड़ा शतक, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे कप्तान</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGZxKLS
comment 0 Comments
more_vert