
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि आईपीएल 2022 में उनके पास मजबूत टीम है, जिसमें खेल के हर विभाग में पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं और इसलिए टीम खिताब के 13 साल के इंतजार को खत्म करने की उम्मीद कर रही है. आईपीएल 2008 के चैंपियन रॉयल्स ने इस सीजन में संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है. सैमसन ने कहा कि जल्द से जल्द आपस में सामंजस्य बिठाना टीम की जीत के लिये महत्वपूर्ण होगा. </p> <p style="text-align: justify;">सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पहले कहा, हमारा ध्यान जल्द से जल्द आपसी तालमेल स्थापित करना है. इस बार हमारे पास एक अलग टीम है. टीम में कुछ नये सदस्य हैं, इसलिए आपसी सामंजस्य बिठाना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, पिछले दो तीन सीजन से हमने निश्चित रूप से सीख ली है. हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और उस पर अमल किया और हमें नीलामी में एक बहुत अच्छी टीम मिली. </p> <p style="text-align: justify;">सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पास लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिये पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने कहा, हमारी टीम में काफी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है. हमें सभी खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं. </p> <p style="text-align: justify;">लसिथ मलिंगा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच का पद संभाला और सैमसन ने कहा कि वह उनके लिये काम आसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा है कि हमारे साथ लसिथ और कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) जैसे दिग्गज हैं जिन्हें खेलते देखकर हम बड़े हुए हैं. वे हम जैसे युवाओं को अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने में मदद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hEg8kz5 2022: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert