MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा में बड़ा फेरबदल, कैबिनेट से सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल नए मंत्री लेंगे शपथ

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Odisha Cabinet Reshuffle:</strong> ओडिशा कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने एक बड़े फेरबदल से पहले इस्तीफा (Odisha Cabinet Resigned) दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्री रविवार को राजभवन में शपथ (Oath) ले सकते हैं. ब्रजराजनगर उपचुनाव (Brajarajnagar Byelection) में बीजू जनता दल (BJD) की भारी जीत और नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सरकार के पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे होने से राज्य मंत्रिमंडल (Odisha Cabinet) में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थी.&nbsp;बीजेडी ने पार्टी उम्मीदवार अलका मोहंती के प्रचार के लिए ब्रजराजनगर में लगभग एक दर्जन मंत्रियों और 25 से अधिक विधायकों को लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक नेताओं ने वहां बहुत मेहनत की क्योंकि वे यह भी जानते थे कि फेरबदल के दौरान पार्टी नेतृत्व उनके काम पर विचार कर सकता है. विवादों में घिरे और राज्य सरकार को बदनाम करने वाले मंत्रियों को टीम से निकाले जाने की संभावना है.&nbsp;सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ दल 2024 के आम और विधानसभा चुनावों से पहले दो प्रमुख काम करने वाला है. एक तो मंत्री परिषद में फेरबदल और दूसरा पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन किया जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुने जाएंगे नए मंत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">नया मंत्रिमंडल युवा और अनुभवी नेताओं का मेल होगा. सूत्रों के अनुसार, कुछ मंत्रियों को, जिन्हें हटाए जाने की संभावना है, उन्हें 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख संगठनात्मक प्रभार दिया जाएगा. सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की नई टीम के लिए नए चेहरों को 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुना जाएगा क्योंकि कुछ जिलों को कैबिनेट (Odisha Cabinet) में अधिक प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है. नए कैबिनेट मंत्री कल राजभवन में शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रदीप अमात (Pradip Amat) और लतिका प्रधान (Latika Pradhan) को मंत्री पद मिलने की संभावना है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने" href="https://ift.tt/LVneDaO" target="">Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने</a>&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 36 गिरफ्तार, 450 नामजद, PFI से जुड़ रहे मास्टरमाइंड के तार- 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/OyiFkJB" target="">Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 36 गिरफ्तार, 450 नामजद, PFI से जुड़ रहे मास्टरमाइंड के तार- 10 बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Zi8oc0b