अगले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए G-23 ने सुझाया Mukul Wasnik का नाम, कांग्रेस कार्य समिति ने किया खारिज- ANI सूत्र
<p style="text-align: justify;">पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद आज कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में हार की समीक्षा करने के साथ-साथ पार्टी की बेहतरी के उपायों पर चर्चा की साथ ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव तय समय से पूर्व कराने पर भी मंथन हुआ. </p> <p style="text-align: justify;">एएनआई सूत्रों के अनुसार इस दौरान पार्टी के 'जी 23’ समूह के नेताओं ने कांग्रेस के नये अध्यक्ष पद के लिये मुकुल वासनिक को अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया. हालांकि इस सुझाव को कांग्रेस कार्यसमिति ने स्वीकार नहीं किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलाम नबी के घर पर हुई थी जी-23 की बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस के यूपी छोड़ 4 राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी कहीं भी सरकार बनाने लायक सीटें नहीं जीत पाई. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी-23 सक्रिय हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद के घर इन नेताओं की बैठक हुई थी. इसमें पार्टी अध्यक्ष का चुनाव तत्काल कराने और दूसरे संगठनात्मक सुधार के कदम उठाने पर चर्चा हुई. इस खेमेबाजी को देखते हुए ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हार की समीक्षा के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधीर रंजन ने कांग्रेस में नेतृत्व में फेरबदल की आवश्यकता से किया इनकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इन बिंदुओं का उल्लेख भले ही किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी फेरबदल की जरूरत नहीं है क्योंकि राहुल और प्रियंका गांधी ‘तहे दिल से प्रयास’ कर रहे हैं. पार्टी के एक अन्य नेता एवं जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भविष्य के चुनावों में अपेक्षित परिणाम के लिए ‘पुनर्संरचना’की आवश्यकता जताई और इस वर्ष के अंत में निर्धारित संगठनात्मक चुनाव पर जोर दिया. हालांकि, उन्होंने भी शीर्ष नेतृत्व में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता से इनकार किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="केजरीवाल-भगवंत मान के विजय जुलूस पर Congress का दावा, कहा- सरकारी पैसों से कर रहे रोड शो, खर्च किए 61 लाख" href="https://ift.tt/EqYd201" target="">केजरीवाल-भगवंत मान के विजय जुलूस पर Congress का दावा, कहा- सरकारी पैसों से कर रहे रोड शो, खर्च किए 61 लाख</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक खत्म, बजट सत्र में सरकार को घेरने के प्लान पर हुई चर्चा" href="https://ift.tt/U5ZM08F" target="">Delhi: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक खत्म, बजट सत्र में सरकार को घेरने के प्लान पर हुई चर्चा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert