
<p style="text-align: justify;"><strong>PNB E-Auction:</strong> पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एक बार फिर से घरों की नीलामी करने जा रहा है. अगर आपका भी सस्ता घर या फिर जमीन खरीदने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. पीएनबी ने इस महीने में अब तक 3 बार ई-ऑक्शन का आयोजन किया है. कल यानी 24 मार्च को आपके पास सस्ता घर खरीदने का आखिरी मौका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खरीद सकते हैं सस्ती प्रापर्टी</strong><br />बैंक की ओर से नेशन वाइड ऑनलाइन मेगा ई-ऑक्शन किया जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि इस ऑक्शन में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीदी जा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी 3 बार हो चुकी है नीलामी</strong><br />आपको बता दें मार्च के महीने में बैंक 9 मार्च, 15 मार्च, 17 मार्च को भी ई-ऑक्शन कर चुका है. अब कल यानी 24 मार्च को आपके पास प्रापर्टी खरीदने का एक और मौका है. यह ऑक्शन पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए इसको SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोई भी ले सकता है भाग</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन में आप रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस मेगा ऑक्शन में कोई भी भाग ले सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी प्रापर्टी की होगी नीलामी</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑक्शन में 13838 रेजिडेंशियल प्रापर्टी, 2869 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1493 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी और 107 एग्रीकल्चर प्रापर्टी की नीलामी की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट</strong><br />इस मेगा ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक
https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस ऑक्शन से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Price Hike: मार्च में आम जनता को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल समेत ये 6 चीजें हो गई महंगी" href="
https://ift.tt/mwYW3o7" target="">Price Hike: मार्च में आम जनता को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल समेत ये 6 चीजें हो गई महंगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?" href="
https://ift.tt/50aXUYr" target="">PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert