MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kareena Kapoor Khan: लंदन में फैमिली के साथ कुछ इस अंदाज में टाइम स्पेंड कर रही हैं करीना कपूर, सामने आई ये तस्वीर

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Kapoor Khan In London:</strong> करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनका परिवार लंदन में है, कपूर परिवार हाल ही में एक साथ मिलने के लिए मिले. गुरुवार को रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने अपनी चचेरी बहन करीना के साथ आउटिंग की एक झलक साझा की. उनके साथ उनकी मौसी रीमा जैन भी थीं. इस दौरान करीना कपूर नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने धारीदार शर्ट के ऊपर जैकेट में कैजुअल लुक दिया. उनके बगल में रीमा जैन थीं जिन्होंने तस्वीर के लिए करीना और रिद्धिमा दोनों को पकड़ रखा था. रिद्धिमा ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी जोड़े. रिद्धिमा कपूर साहनी नीतू कपूर और दिवंगत ऋषि कपूर की बेटी हैं. वह एक उद्यमी और ज्वैलरी डिजाइनर हैं. वह बॉलीवुड की उन कई हस्तियों में शामिल हैं जो या तो काम के सिलसिले में लंदन में हैं या फिर मौज-मस्ती के लिए. रिद्धिमा ने अपने पति, व्यवसायी, भरत साहनी से शादी की है और उन्हें अपनी बेटी समारा के साथ लंदन में देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/jRVpgLJ" /></p> <p style="text-align: justify;">रिद्धिमा के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना, गौरी खान और शिल्पा शेट्टी भी लंदन में समय बिता रही हैं. महीप कपूर और संजय कपूर ने हाल ही में सोनम कपूर के साथ अपने लंच की तस्वीरें साझा की थीं, जो आनंद आहूजा के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर, करीना भी लंदन से नियमित अपडेट साझा करती रही हैं. अपने दोस्तों से मिलने से लेकर खाने के लिए बाहर जाने और संगीत समारोहों में भाग लेने तक, वह सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ बहुत अच्छा समय बिता रही हैं. फैन अकाउंट्स द्वारा साझा की गई उनकी एक नवीनतम तस्वीर में, उन्हें द बिग बैंग थ्योरी अभिनेता कुणाल नय्यर और उनकी पत्नी-मॉडल नेहा कपूर के बगल में पोज़ देते हुए देखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/g47WQVv Marriage: क्या शादी में Kangana Ranaut को इनवाइट करेंगी पायल रोहतगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/eHElXFx Ke Khiladi 12 में Rubina Dilaik की एंट्री से शॉक्ड हैं ये सेलेब्स, इन लोगों ने उड़ाया Bigg Boss विनर का मजाक</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/DRjvLZo