
<p style="text-align: justify;"><strong>Digital Skills:</strong> देश में जहां इस समय नौकरियों को लेकर किल्लत की लगातार खबरें आ रही हैं और विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर है, वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां अभी भी लोगों की भारी संख्या में जरूरत है और मांग बढ़ रही है. इन्हीं क्षेत्रों में से एक क्षेत्र है डिजिटल कौशल का क्षेत्र जहां लगातार नए एंप्लाइज की मांग बनी हुई है. अब इसी से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है जो कुछ लोगों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटल स्किल्स वाले एंप्लाइज की बढ़ेगी जरूरत- रिपोर्ट</strong><br />अपने पेशे में डिजिटल कौशल की जरूरत वाले कर्मचारियों की संख्या अगले एक साल के दौरान 2.73 करोड़ बढ़ेगी. यह देश के कुल कार्यबाल का सात फीसदी बैठता है. अमेजन डॉट कॉम की कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज ने नई शोध रिपोर्ट के निष्कर्ष जारी किए हैं जिसके मुताबिक वैश्विक महामारी के दौरान डिजिटल कौशल प्रशिक्षण जरूरतें और भी स्पष्ट हो गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिपोर्ट में दिया गया बड़ा आंकड़ा</strong><br />‘बदलते कार्यबल के लिए डिजिटल कौशल का निर्माण’ शीर्षक की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में शामिल कर्मियों में से करीब 95 फीसदी ने कहा कि उन्हें और डिजिटल कौशल की आवश्यकता है, जिससे कार्यस्थल पर काम के दौरान उन्हें डिजिटल प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने की जानकारी मिल सके. इसमें कहा गया कि अगले एक साल के दौरान ऐसे भारतीय कर्मचारियों की संख्या 2.73 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है जिन्हें डिजिटल कौशल की आवश्यकता है, यह भारत के कार्यबल का सात फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>303 एंप्लॉयर से की गई बात</strong><br />इस सर्वेक्षण में, भारत में प्रौद्योगिकी और गैर-प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में डिजिटल कौशल से युक्त 1,012 कर्मियों और 303 नियोक्ताओं से बात की गई. रिपोर्ट में कहा गया कि और आधुनिक क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकारी जैसे डिजिटल कौशल की आवश्यकता स्वास्थ्य से लेकर कृषि, फिनटेक से लेकर मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्रों तक में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्किल्स ट्रेनिंग की बढ़ी जरूरत</strong><br />अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एडब्लयूएस इंडिया और दक्षिण एशिया (सार्वजनिक क्षेत्र) राहुल शर्मा ने कहा, "महामारी के दौरान सभी आकार के संगठनों ने अपनी डिजिटल रूपांतरण योजनाओं को तेज किया जिससे नियोक्ताओं और उनके कर्मियों के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक कौशल प्रशिक्षण की जरूरत बढ़ गई."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/pEW83eh Watch: 25 मार्च को खुलेगा कृष्णा डिफेंस का आईपीओ, जानें इस इश्यू के बारे में 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jbrchRT Update: 43 साल में सबसे कम ईपीएफ रेट, पर सरकार दे रही दलील कि खुदरा महंगाई दर से ज्यादा मिल रहा ईपीएफ पर रिटर्न</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert