
<p style="text-align: justify;">दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रहा है. रोजाना की होने वाली कमाई से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति जीवन में कोई अतिरिक्त खर्च जैसे घर खरीदना, दुकान खरीदना , गाड़ी खरीदना, आदि कार्यों के लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग बैंक की तरफ भरते हैं. बैंक और फाइनेंशियल कंपनी ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बाइक लोन आदि की सुविधा देती है. लेकिन, कई बार सिबिल स्कोर खराब होने या किसी अन्य कारण की वजह से जरूरत के हिसाब से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में लग मजबूरी में ब्रोकर की मदद लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कई बार लोग ब्रोकर की मदद से लोन तो ले लेते हैं लेकिन, बाद में इस कारण बड़ी परेशानी पड़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपको ब्रोकर के द्वारा लोन लेने पर फॉलो करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सारे काम लिखित में करें-</strong><br />ब्रोकर की मदद से लोन लेते वक्त इस बात कान खास ख्याल रखें कि आप जिस तरह का भी लोन ले रहे हैं पहले इसकी सही जानकारी जरूर बताएं. इसके साथ ही लोन चुकाने पर ब्याज की सही जानकारी जरूर लें. इसके साथ ही सारी जानकारी को लिखित में जरूर लें. कई बार कमीशन पाने के चक्कर में ब्रोकर आपसे कई वादा कर देता है लेकिन, बाद में उससे मुकर सकता है. इसलिए सारी चीजों का डॉक्यूमेंटेशन करना बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसी भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने से पहले सही जानकारी लें-</strong><br />कई बार ब्रोकर लोगों से कमीशन लेने के चक्कर में बड़े-बड़े वादे कर देते है. लेकिन, असली डॉक्यूमेंट उन चीजों को गायब रहता है. ऐसे में आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट में साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लें.इसके बाद ही साइन करें. इसके बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रोकर को कमीशन पहले न दें-</strong><br />ब्रोकर के द्वारा लोन लेने पर इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है कि लोन मिलने से पहले ब्रोकर को कमीशन न दें. यह देख गया है कि आमतौर पर एक लोन के लिए ब्रोकर 5 से 10 प्रतिशत तक का लोन लेते हैं.अगर कमीशन देने बाद किसी कारणवश आपका वोन कैंसिल हो गया तो ब्रोकर अपने पैसे को वापस लौटाने के लिए भी मना कर सकता है. इसलिए पहले लोन की राशि अपने अकाउंट में प्राप्त कर लें उसके बाद ही उसका कमीशन उसे दें. इसके साथ ही ब्रोकर की बैंकग्राउड की सही जानकारी लेना भी बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/delhi-kejriwal-government-launches-my-ev-portal-for-registration-of-electric-vehicles-know-its-benefits-2081922"><strong>इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए सरकार ने शुरू की 'My EV' पोर्टल, रजिस्ट्रेशन से लेकर इंसेंटिव की मिलेगी सुविधा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YVaXKvz Card में बदलना है पता लेकिन नहीं है एड्रेस प्रूफ तो न हों परेशान, इन स्टेप्स को करें फॉलो</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGZxKLS
comment 0 Comments
more_vert