
<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर किरदार को बखूबी निभाती हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में. फिल्म में आलिया की कमाल की परफॉर्मेंस इन दिनों हर किसी का दिल जीत रही है. दबंग गंगूबाई के किरदार में आलिया उम्दा नजर आई हैं. हालांकि, इस दमदार किरदार के लिए एक्ट्रेस ने कैसे खुद को तैयार किया आइए बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म में आलिया भट्ट ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पॉवरफुल लेडी गंगूबाई का रोल किया है. फोटॉग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए आलिया के गंगूबाई बनने की जर्नी दिखाई गई है. साथ ही खुद आलिया भी इसमें बता रही हैं कि कमाठीपुरा जैसे इलाकों में जाने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि गंगूबाई बनकर चारों तरफ अपना रौब जमाने और सभी को अपने इशारों पर नजाने के लिए कैसे उन्हें अपनी आवाज धीमी रखकर डायलॉग डीलीवरी करना पड़ता था. आलिया बताती हैं कि फिल्म में उन्होंने अब तक के सबसे धीमी आवाज में बात किया है. यहीं नहीं आलिया ने यह भी बताया है कि गंगूबाई ने अपने औहदे को दर्शाने के लिए सोने के एक दांत लगवाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में गंगूबाई बनने के लिए आलिया ने भी अपने दांत के उपर सोने के दांत लगवाए थे. आलिया के मुताबिक, गंगूबाई बेबाक और रौबदार होने के साथ अंदर से भावुक स्वभाव की थीं. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर फिल्म का यह मेकिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. आलम यह हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म की कहानी मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' से ली गई है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGZxKLS
comment 0 Comments
more_vert