नशे की हालत में पति ने पत्नी को पीटा, चार बच्चों के साथ नहर में कूदी नाराज महिला
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में पति के हाथों पिटाई से आहत 32 वर्षीय एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ ऊपरी गंगा नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि रीना और उसके दो बच्चों- तीन वर्षीय निविका और नौ वर्षीय संध्या, को बचा लिया गया है. लेकिन उसके दो अन्य बच्चों, आठ वर्षीय सूरज और पांच वर्षीय छवि का अभी तक पता नहीं चल सका है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि भोपा गांव के पास की यह घटना शनिवार शाम की है. रीना की शादी संदीप से हुई थी और दोनों अलावलपुर गांव में रहते थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को संदीप नशे की हालत में घर आया और रीना के साथ मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि गुस्से में रीना अपने बच्चों के साथ घर से निकली और जाकर नहर में कूद गई.</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य घटना में, भोपा थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में जितेंद्र नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जितेंद्र द्वारा इस्तेमाल किए गए तमंचे को जब्त किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="केजरीवाल बोले- पंजाब में AAP ने काम भी शुरू कर दिया, लेकिन 4 राज्यों में सरकार बनाने के लिए BJP कर रही लड़ाई झगड़ा" href="https://ift.tt/w931fBM" target="">केजरीवाल बोले- पंजाब में AAP ने काम भी शुरू कर दिया, लेकिन 4 राज्यों में सरकार बनाने के लिए BJP कर रही लड़ाई झगड़ा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/D5HUwMp Japan Summit 2022: शिखर वार्ता में उठा यूक्रेन संकट का भी मुद्दा, जापान ने भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert