<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ नेक काम से सभी का दिल जीत लेते हैं. अमिताभ बच्चन ने अमजद खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अमजद खान की पत्नी ने एक पुराना किस्सा याद किया है जब उनके पति की सर्जरी होनी थी और अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल के पेपर्स पर साइन किए थे. फिल्म ग्रेट गेंपल के शूट के दौरान अमजद खान का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी होनी थी. हर कोई डरा हुआ था फिर अमिताभ बच्चन ने पेपर्स पर साइन किए थे.</p> <p style="text-align: justify;">अमजद खान की पत्नी शहला खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ये पुराना किस्सा याद किया. उन्होंने बताया कि अमजद खान का एक्सीडेंट गोवा के पास सावंतवाड़ी में हुआ था. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं. उनके चेहरे पर चोट लग गई थी और हड्डियां टूट गई थी. उनकी 13 पसलियां और फीमर की हड्डी भी टूट गई. उसकी छाती में स्टियरिंग घुस गया था जिसकी वजह से फेफड़े में भी चोट लग गई थी. वह सांस भी सही से नहीं ले पा रहे थे और इंटरनल ब्लीडिंग भी हो रही थी. मगर अमजद मुझे और होने वाले बच्चे को लेकर काफी चिंतित थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अस्पताल के बाहर लोग हो गए थे इकट्ठा</strong><br />शहला ने आगे बताया कि सावंतवाड़ी में अस्पताल के बाहर लोग इकट्ठा हो गए थे. वह कह रहे थे गब्बर सिंह को बाहर लाओ. वह बार-बार अस्पताल के बाहर ये कह रहे थे. डॉक्टर ने हमे पणजी भेज दिया था नहीं तो लोग हॉस्पिटल को तोड़ देते. गोवा में अमजद का इलाज होना था तब अमित जी ने पेपर्स पर साइन किया था ताकि डॉक्टर्स उनका इलाज कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;">शहला ने आगे कहा कि अमजद और अमितजी क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे. अमितजी भी उस समय नर्वस होंगे क्योंकि किसी को पता नहीं था कि क्या होने वाला है. वह सरप्राइज हो गए थे जब अमजद ने सर्जरी का नाम पेपर पर लिख दिया था. सर्जरी के बाद हमे मुंबई भेज दिया गया था. हम तीन महीनों तक नानावती अस्पताल में रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/kunal-kemmu-fighting-with-friend-to-pay-the-bill-at-restaurant-soha-ali-khan-shares-funny-video-2080447">रेस्टोरेंट का बिल भरने के लिए कुणाल खेमू की अपने दोस्त से हुई लड़ाई, सोहा अली खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/D9hqOwc Dhoni में धोनी की बहन स्वीनी खरा याद है आपको, अब दिखती हैं बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट झलक देख फैंस भी हैरान</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert