<p style="text-align: justify;">भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आईसीसी महिला विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगी. वे नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. वर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सकी थीं. पिछले कुछ मैचों से वह खराब फॉर्म में है और भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो उसके बल्ले से रन निकलना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;">झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही है और अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है और ऐसा होने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी.’’</p> <p style="text-align: justify;">आगामी मैच के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना जरूरी होगा. उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड को सही जगहों पर गेंद डालनी होगी. मैदान काफी खुले हैं और हवा बहती है जिसका फायदा उठाना होगा. हमने इस पर काफी बात की है.’’</p> <p style="text-align: justify;">झूलन ने कहा, ‘‘पूजा (वस्त्राकर), मेघना (सिंह), रेणुका (सिंह ठाकुर) और सिमरन (दिल बहादुर) ने अच्छी गेंदबाजी की है और मौका मिलने पर वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने वह मैच 107 रन से जीता. उन्होंने कहा, ‘‘नयी गेंद संभालने वाले गेंदबाजों ने पहले दस ओवर शानदार डाले. इसके बाद स्पिनरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.’’</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में जल्दी आकर मेजबान के खिलाफ कुछ मैच खेलने का भारत को फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले जल्दी यहां आकर खेलने से हमें हालात और विकेटों के अनुरूप ढलने में मदद मिली. कल का मैच हालांकि एकदम अलग होगा और यह विश्व कप का मैच है. हम अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/ravindra-jadeja-number-one-all-rounder-icc-test-ranking-virat-kohli-2077443">'सर जडेजा' को टेस्ट फॉर्मेट में दमदार परफॉर्मेंस का आईसीसी ने दिया तोहफा, बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Pgp27ua 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी का खेलना मुश्किल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BwQiWHm
comment 0 Comments
more_vert