महाराष्ट्र के एक इंजीनियर का दावा, उसकी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से होती है बातचीत, जानें पूरा मामला
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले 23 साल के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल प्रणय पाथोले ने दावा किया है कि वह अक्सर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बातचीत करते हैं. उनके मुताबिक वह कई मुद्दों पर एलन मस्क से बातचीत कर चुके हैं और भविष्य में उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि करीब 4 साल पहले एलन मस्क ने पहली बार उनके एक ट्वीट का रिप्लाई किया था. इसके बाद साल 2020 में एलन मस्क ने उन्हें डायरेक्ट मैसेज भेजा था और तब से उनकी लगातार अमेरिकी अरबपति के साथ बातचीत हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रणय पाथोले कहते हैं कि वह नियमित रूप से अरबपति एलन मस्क से तकनीकी सामग्री, बहु-ग्रहीय जीवन की आवश्यकता और मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने जैसे मुद्दों पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए बातचीत करते हैं. पाथोले वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ काम करते हैं. वे एलन मस्क से काफी प्रभावित हैं और उनका सपना है कि वे एलन मस्क से आमने-सामने की मुलाकात करें. प्रणय एलन मस्क को रोल मॉडल मानते हैं और भविष्य में उनके साथ काम करना चाहते हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">When <a href="https://twitter.com/elonmusk?ref_src=twsrc%5Etfw">@elonmusk</a> was 18 he did an internship at Nova Scotia bank. It was over there where he realized that money is low bandwidth and you don't need huge infrastructure resources to online transfer money from one bank to another. This knowledge set him up on course to start X .com</p> — Pranay Pathole (@PPathole) <a href="https://twitter.com/PPathole/status/1394526580542644224?ref_src=twsrc%5Etfw">May 18, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि वह अक्सर एलन मस्क को टैग करके तकनीकी सामान के बारे में उन्हें ट्वीट करते थे. साल 2018 में उन्होंने कुछ ऑटो वाइपर सेंसर के बारे में ट्वीट किया और कुछ ही मिनटों के भीतर एलन मस्क ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई कर दिया. पाथोल के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात रही, जब स्पेसएक्स द्वारा एक बड़े रॉकेट स्टारशिप के निर्माण में इस्तेमाल किए गए रैप्टर इंजन पर उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए मस्क ने दिसंबर 2020 में ट्विटर पर एक डायरेक्ट मैसेज भेजा. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "उसके बाद हमारी मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हुई. मैं उन्हें कुछ दिलचस्प तकनीकी बातें ट्वीट करता था और फिर वह इसका जवाब देते थे. मुझे लगता है कि उन्होंने मेरे ट्वीट्स को दिलचस्प और दिलचस्प पाया. मेरे ट्वीट्स ने एलन मस्क का ध्यान खींचा और उन्होंने जवाब देना शुरू कर दिया." टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ लगातार जुड़े रहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="'इस दीवार को तोड़ दें', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जर्मनी की संसद में की भावुक अपील" href="https://ift.tt/gpmeui5" target="">'इस दीवार को तोड़ दें', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जर्मनी की संसद में की भावुक अपील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine-Russia War: मारे 14000 सैनिक, 86 विमान और 444 टैंक नेस्तनाबूद, 22 दिन की लड़ाई में यूक्रेन ने रूस को कितना दिया 'दर्द'" href="https://ift.tt/LEoc2Gp" target="">Ukraine-Russia War: मारे 14000 सैनिक, 86 विमान और 444 टैंक नेस्तनाबूद, 22 दिन की लड़ाई में यूक्रेन ने रूस को कितना दिया 'दर्द'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fzxPTqO
comment 0 Comments
more_vert