एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- हम बीजेपी को फिर से महाराष्ट्र की सत्ता में लौटने नहीं देंगे
<p style="text-align: justify;">82 साल की उम्र में भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आत्मविश्वास और उनके काम करने की शैली को देखकर महा विकास आघाड़ी के कई युवा विधायक प्रभावित रहते हैं. महा विकास आघाड़ी के युवा विधायकों ने आज सुबह शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की. करीबन 2 घंटे इन विधायकों के साथ अलग-अलग मुद्दे पर शरद पवार ने बातचीत की.</p> <p style="text-align: justify;">पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर भी विधायकों ने अपने मन के सवाल शरद पवार के सामने रखें. बैठक खत्म होने के बाद विधायक जब निकल रहे थे, तब शरद पवार खड़े हुए, दोनों हाथ ऊपर कर मुट्ठी बंद कर कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, हम बीजेपी को राज्य में सत्ता में आने नहीं देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के कई नेताओं से सीख सकते हैं- पवार </strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी भले ही अपना राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो, लेकिन उनके कई नेताओं से सीखने लायक बातें हैं, ऐसा मत भी शरद पवार ने इन युवा विधायकों के सामने व्यक्त किया है. खास तौर पर दिन के 24 घंटे काम करने की तैयारी, योजनाओं की मार्केटिंग और चुनावी रणनीति जैसे कई गुण हैं, जिसे बीजेपी नेताओं से सीखने की आवश्यकता है. साथ ही शरद पवार ने युवा विधायकों को को-ऑपरेटिव सेक्टर और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने का भी मंत्र दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र की राजनीति में परिवर्तन की लहर: फडणवीस</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति में परिवर्तन की लहर का दावा करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगले चुनावों में बीजेपी अपने बल पर ही सत्ता में आएगी. महा विकास आघाड़ी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए फडणवीस ने कहा कि यह आघाड़ी महावसूली आघाड़ी साबित हो रही है. भ्रष्टाचार के मामले में आघाड़ी के दो मंत्री जेल में है, लेकिन वह विपक्ष के लोगों को फंसाने का प्रयास कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>Ukraine Russia War: व्लादिमीर पुतिन की अपने ही लोगों को धमकी, बोले- देशद्रोहियों को कर देंगे ‘खत्म’</strong>" href="https://ift.tt/ZiIBnos" target=""><strong>Ukraine Russia War: व्लादिमीर पुतिन की अपने ही लोगों को धमकी, बोले- देशद्रोहियों को कर देंगे ‘खत्म’</strong></a></p> <p><a title="<strong>Russia-Ukraine War: यूक्रेन में आसमान से लेकर जमीन तक मौत बरसा रहा रूस, एयरस्ट्राइक में 53 लोगों ने गंवाई जान</strong>" href="https://ift.tt/KIxnT6R" target=""><strong>Russia-Ukraine War: यूक्रेन में आसमान से लेकर जमीन तक मौत बरसा रहा रूस, एयरस्ट्राइक में 53 लोगों ने गंवाई जान</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fzxPTqO
comment 0 Comments
more_vert