
<p style="text-align: justify;"><strong>Jasmin Bhasin Aly Goni:</strong> बिग बॉस सीजन 14 की सबसे फेमस जोड़ी जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी की शादी को लेकर इन दिनों चर्चा काफी तेजी से हो रही है. हर तरफ इन खूबसूरत कपल की शादी के लिए फैन्स भी काफी उत्साहित हैं. इस बीच जैस्मिन भसीन ने खुद शादी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसके तहत जैस्मिन भसीन ने बताया है कि क्या वह वास्तव में मौजूदा समय में बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) से शादी करने जा रही हैं या नहीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जैस्मिन भसीन ने बताया कब करेंगी शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी बी टाउन की सबसे फेमस जोड़ी मानी जाती है. ऐसे में अली गोनी के साथ रिश्ते को लेकर जैस्मिन भसीन ने एक मीडिया इंटरव्यू के तहत खुलकर बातचीत की है. जैस्मिन भसीन ने बताया है कि हर तरफ ये अफवाह तेजी से चल रही है कि मैं शादी कर रही हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मैं अभी शादी करने नहीं जा रही हूं. अभी शादी के लिए बहुत कुछ करना बाकी है और उसमें काफी समय है. फिलहाल मैं अली गोनी के साथ अपने रिश्ते के प्यारे पलों को का लुत्फ उठा रही हूं. इस तरीके से जैस्मिन भसीन ने अली गोनी के साथ शादी की खबरों का खंडन किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 साल तक अली गोनी को नहीं कही दिल की बात- जैस्मिन भसीन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं जैस्मिन भसीन ने यह भी बताया है कि वह अली गोनी को स्कूल के समय से प्यार करती हैं. जैस्मिन भसीन ने कहा है कि दरअसल हम दोनों स्कूल के समय से एक दूसरे के दोस्त हैं. मैं अली को पहले ही से पसंद करते थी लेकिन मैंने 3 साल तक उन्हें अपने दिल की बात नहीं कही. हालांकि अब हम दोनों (Jasmin Bhasin Aly Goni) का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है और मैं इसे काफी एन्जॉय कर रही हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day" href="
https://ift.tt/JjgWYUB" target="">Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन..." href="
https://ift.tt/R0hs7Pw" target="">TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert