<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड फिल्मों के सेट से अजीबोगरीब किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा था एक मशहूर डायरेक्टर का जिसे सांप ने काटा, लेकिन उस एक्टर को काटने के बाद वह सांप खुद ही मर गया. जी हां हैरान मत होइए, जो हम आपको किस्सा बताने जा रहे हैं यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि पर्दे के पीछे की सच्ची कहानी है. ये किस्सा फिल्म प्यास का है, इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ओ पी रह्नल डायरेक्ट कर रहे थे. इस फिल्म में एक्टर कमलजीत और एक्ट्रेस कामिनी कौशल एक सीन शूट कर रहे थे जिसमें सांप और सपेरे को बुलाया गया था. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">वैसे इस दौरान ओपी जी ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी थी, दरअसल हुआ यूं था कि जब से सीन शुरू हुआ तब डायरेक्टर ओ पी रह्नल (OP Ranhal) ने सांप को छूना चाहा, तभी सांप ने पलटकर ने तेजी से अंगूठा पकड़ कर काट लिया. ऐसे में अपने हाथ को दबोचता हुआ देख ओपी हड़बड़ा गए और इसी बीच उन्होंने सांप की गर्दन दबोच ली. फिर उसे हड़बड़ी में दूर फेंक दिया. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/xXv9UgP" width="366" height="434" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">जब सेट पर यह दुर्घटना हुई तो ओ पी रह्नल को देख पूरा सेट हड़बड़ा गया. ओपी की भी तबीयत खराब होने लगी थी उनका ब्लड प्रेशर एकदम लो हो गया था. आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया था. उनकी इस खराब हालत को देख उन्हें फॉरन एंटीडोज इंजेक्शन लगाया गया और फिल्म की शूटिंग उस दिन रोक दी गई थी. तबीयत ठीक कर जब ओपी रह्नल सेट पर वापस लौटे तो वहां पर बैठे सपेरे को देख उनको हैरानी हुई क्योंकि उस दौरान वो सपेरा उदास मुंह लिए बैठा हुआ था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">जब ओपी रह्नल की नजर सपेरे पर पड़ी तो उन्होंने सांप के बारे में पूछा तो सपेरे ने उदास मन से जवाब दिया कि आपने उसका गला इतनी जोर से दबाया जिसके चलते मेरा सांप मर गया. ऐसे में फिल्म से जुड़ा यह किस्सा आज भी बॉलीवुड गलियारों में याद किया जाता है कि कैसे सांप ने ओपी को काटकर अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली.</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/d97g24U" target="">सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म" href="
https://ift.tt/A80mufS" target="">अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert