
<p><strong>Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore Toss Playing XI IPL 2022:</strong> गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 43वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. आरसीबी ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टीम ने महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि गुजरात ने भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम ने दो नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.</p> <p>टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ''हम ट्रेंड तोड़ने जा रहे हैं. हम टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करेंगे. यह खेल दिन में खेला जा रहा है. इसलिए गर्मी का असर रहेगा. हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा जताना जरूरी है.''</p> <p>गुजरात के कप्तान हार्दिक का यह 100वां आईपीएल मुकाबला है. उन्होंने कहा, ''मैंने 2015 से शुरुआत की थी और आज एक टीम का कप्तान हूं. यह मेरे लिए गर्व करने वाली बात है. हम भी गर्मी की वजह से पहले बैटिंग करना चाहते थे. हमने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.''</p> <p><strong>रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):</strong> फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड</p> <p><strong>गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन):</strong> शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/CZfykM9 Birthday Rohit: रोहित के जन्मदिन पर मुंबई इंडियंस ने कटवाया केक, वीडियो में देखें पत्नी रितिका का रिएक्शन</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/rWH9UFf vs LSG: कगीसो रबाडा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, मलिंगा समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert