
<p style="text-align: justify;">सपना चौधरी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में पहचान बनाई है. होली के मौके पर सपना चौधरी के डांस का अगर तड़का ना लगे तो रंगों का यह त्योहार थोड़ा तो फीका रह ही जाता है. ऐसे में सपना चौधरी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह और सपना चौधरी वीडियो में अपने डांस का धमाकेदार तड़का लगाते हुए दिख रहे हैं. फैंस सपना और पवन सिंह की कैमेस्ट्री को बार-बार देखने पर मजबूर हुए जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">वायरल वीडियो में सपना चौधरी हल्के रंग का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. सपना के गालों पर गुलाल लगा हुआ है. साथ ही पवन सिंह रेड कलर की टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. सपना के ठुमकों को देख पवन सिंह भी लाखों फैंस की तरह दीवाने हुए जा रहे हैं. पवन सिंह भी देसी क्वीन के साथ कमर लचकाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पवन सिंह और सपना चौधरी के इस वीडियो को देखकर बताया जा सकता है कि यह उनके किसी डांस परफॉर्मेंस से पहले का प्रैक्टिस वीडियो है. दोनों स्टार्स स्टैप्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं. सपना और पवन सिंह का वायरल वीडियो ऐसे तो यूट्यूब पर करीब एक साल पहले अपलोड किया गया था लेकिन होली के मौके पर यह फिर से ट्रैंड करने लगा है. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/x1cHSKIVPEI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">बता दें सपना चौधरी हाल ही में तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं. डांसर और सिंगर सपना की तबीयत बिगड़ने के बाद से फैंस को उनकी चिंता हो रही थी. सपना ने अपने फैंस की चिंता को दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी का वीडियो शेयर किया था. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह आए दिन अपने नए गानों का वीडियो और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="होली" href="
https://ift.tt/b1rUxM5" data-type="interlinkingkeywords">होली</a><a href="
https://ift.tt/bNykKHO"> से पहले संजीदा शेख को कलरफुल बिकिनी टॉप पहने देखकर फैंस ने कहा, 'बहुत खूब डियर.. </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/urfi-javed-crossed-all-the-limits-as-she-goes-topless-picture-creates-havock-on-internet-2083344">दिल थामकर देखिए उर्फी जावेद का ये फोटोशूट, आप भी हो जाएंगे फैन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fzxPTqO
comment 0 Comments
more_vert