
<p style="text-align: justify;">भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी सिर्फ यूपी-बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में है. खेसारी लाल यादव की अदाकारी के दीवाने उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खेसारी ने फैंस के लिए हाल ही में नया गाना रिलीज किया है. भोजपुरी न्यू सॉन्ग इश्क इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. वीडियो गाने में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी गाने इश्क में महिमा सिंह ने जबरदस्त ग्लैमर का तड़का भी लगाया है. महिमा सिंह और खेसारी लाल यादव की गाने में खूब रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इश्क के वीडियो में एक प्रेमी जोड़े की कहानी को दिखाया गया है. कैसे दो प्रेमी कभी प्यार तो कभी तकरार करते हुए नजर आते हैं, वही इस भोजपुरी गाने का कॉन्सेप्ट है.</p> <p style="text-align: justify;">खेसारी लाल यादव और महिमा सिंह के नए गाने में दोनों कलाकार जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में महिमा सिंह के लुक्स पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेस्टर्न लुक्स से खूब इंप्रेस किया है. वहीं खेसारी लाल यादव पूरे वीडियो सॉन्ग में टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/s8C4tmp3V6c" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">बता दें खेसारी लाल यादव ने इश्क गाने में अपनी आवाज दी है. खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाना गाया है. इश्क गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. भोजपुरी गाने इश्क को हाल ही में एसआरके म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव के गाने को अबतक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी के दीवाने उनका नया गाना बार-बार देखने पर भी नहीं थक रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/vivek-oberoi-and-aishwarya-rai-break-up-reason-and-love-story-2085905">उस दिन यदि विवेक ओबेरॉय वो गलती ना करते तो ऐश्वर्या से नहीं टूटता उनका रिश्ता, एक्टर ने कही थी एक बात </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/karisma-kapoor-shared-photo-with-sister-kareena-kapoor-social-media-users-trolled-2085942">करिश्मा कपूर ने शेयर की बहन करीना संग खूबसूरत फोटो, चेहरे के रंग को लेकर बेबो होने लगीं ट्रोल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mOsQAjq
comment 0 Comments
more_vert