
<p style="text-align: justify;">IPL 2023 के पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल की सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस टीम से नाता तोड़ सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में ही जडेजा और फ्रेचाइजी के बीच मतभेद हुआ था, जिसके बाद से उनके टीम छोड़ने की खबर चर्चा का विषय रही है. आईपीएल के पिछले सीजन से अब तक फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच कोई संपर्क भी नहीं हुआ है. वहीं अब आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले रिलीज खिलाड़ियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया गया है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि चेन्नई इस सूची में जडेजा का नाम शामिल कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरी टीम से खेलते दिख सकते हैं जडेजा<br /></strong>आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले एक ट्रेडिंग विंडो ओपन होगी. जहां खिलाड़ी को नीलामी से पहले एक फ्रेंचाइजी से दूसरे फ्रेंचाइजी में जा सकेंगे. इस साल इस ट्रेडिंग विंडो में सबसे बड़ा नाम जडेजा का हो सकता है. वह साल 2012 से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि अब वह इस टीम से बाहर हो गए हैं. जडेजा को पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके की खराब कप्तानी के बाद हटा दिया गया था. वहीं पिछले सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा था और वह बस चार मुकाबले ही जीत पाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जडेजा आईपीएल 2022 से फ्रेंचाइजी के संपर्क में नहीं हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. जडेजा और सीएसके फ्रेंचाइजियों के बीच अनबन का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जडेजा ने अपने सीएसके के दिनों के सभी तस्वीरों और वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएसके को अनफॉलो भी कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2023 </strong><strong>के ट्रेडिंग विंडो में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर<br /></strong>रवींद्र जडेजा (सीएसके)<br />टाइमल मिल्स (एमआई)<br />एडम मिल्ने (सीएसके)<br />मनीष पांडे (एलएसजी)<br />विजय शंकर (जीटी)<br />शाहरुख खान (पीबीकेएस)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/6NnGRMy 'स्कूल गया भाड़ में', केएल राहुल के 'मैच देखने आओगे' पूछने पर मासूम फैन का जवाब हो रहा वायरल</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/rPGk73N vs ZIM 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की Playing 11</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert