
<p style="text-align: justify;"><strong>Bank Of India Mega E-Auction:</strong> हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के कारण घरों के लोन भी काफी महंगे हो गए हैं, लेकिन इस महंगाई के दौर में आप अगर सस्ते घरों की तलाश में हैं तो बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. आप बेहद कम पैसों में सस्ते मकान, प्रापर्टी, या दुकान खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक ने ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) लॉन्च किया है. यह मेगा ई-ऑक्शन 25 अगस्त 2022 को होने जा रहा है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों और शहरों की प्रॉपर्टी नीलाम की जाएंगी. ऐसे में आप बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) में हिस्सा लेकर बेहद कम दाम में घर खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ने ट्वीट कर दी ई-ऑक्शन की जानकारी</strong><br />बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मेगा ई-ऑक्शन की जानकारियां दी है. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है, 'ई-नीलामी! सस्ती कीमतों पर आकर्षक संपत्तियां! संपत्ति विवरण के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi" style="text-align: justify;">ई-नीलामी!<br />सस्ती कीमतों पर आकर्षक संपत्तियां!<br />संपत्ति विवरण के लिए, कृपया उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें: <a href="
https://ift.tt/IcLjrhi> और <a href="
https://ift.tt/Fn7vYmW href="
https://twitter.com/hashtag/MegaEAuction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MegaEAuction</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a> <a href="
https://t.co/by4QvMrvvA">
pic.twitter.com/by4QvMrvvA</a></p> — Bank of India (@BankofIndia_IN) <a href="
https://twitter.com/BankofIndia_IN/status/1559828881502154753?ref_src=twsrc%5Etfw">August 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन शहरों की प्रॉपर्टी को किया शामिल?</strong><br />आपको बता दें कि इस मेगा ऑक्शन में देश के अलग-अलग शहरों की 300 से अधिक प्रॉपर्टी को बेचने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें कई बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता आदि जैसे कई शहर शामिल है. इन सभी प्रॉपर्टी के लिए आप ऑनलाइन 25 अगस्त 2022 के बोली लगा सकते हैं. देश का हर नागरिक इस ऑक्शन में शामिल हो सकता है. इन प्रॉपर्टी में घर, फ्लैट, कमर्शियल शॉप, जमीन आदि कई तरह की प्रॉपर्टी की आज नीलामी की जाने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां ले बैंक ऑफ इंडिया मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी?</strong><br />अगर आप भी बैंक ऑफ इंडिया मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर अपने लिए आशियाना खरीदना चाहते हैं तो आप इस लिंक
https://ift.tt/zjBuPJ1 और
https://ift.tt/1pmGDzs पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी
HeadOffice.AR@bankofindia.co.in पर मेल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए 022 66684884/ 4606/ 7506871647/ 7506871749 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WjSRMad घर बैठे कुछ मिनटों में ही उमंग ऐप से चेक करें PF बैलेंस! जानें इसका आसान प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dfU4WFz Train in India: रेलवे ने बुलेट ट्रेन को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया कितना पूरा हो गया काम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert