<p style="text-align: justify;">सिम का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल या सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल है. यह एक कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (सीओएस) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान (आईएमएसआई) नंबर और उससे संबंधित की को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है. इस नंबर और की का उपयोग मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और प्रमाणित करने के लिए किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25 मिमी, लंबाई 15 मिमी और मोटाई 0.76 मिमी होती है. आपने अगर सिम कार्ड देखा होगा तो जरूर गौर किया होगा कि वो एक कोने से कटा रहता है. सिम कार्ड के एक कोने पर कट के निशान का मुख्य कारण सिम कार्ड और मोबाइल फोन कार्डधारक पिन के कॉन्टेक्ट को सही तरह से स्थापित करना है. सिम कार्ड के पिन नंबर 1 को मोबाइल फोन के संबंधित पिन से संपर्क करना चाहिए. कट मार्क मोबाइल फोन में सिम कार्ड के सही जगह के लिए एक गाइड के रूप में काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर सिम कार्ड पर कट का निशान नहीं होता, तो हमारे लिए इसे मोबाइल फोन में ठीक से डालना मुश्किल होता. मोबाइल फोन में सिम कार्ड को गलत साइड से डालने का खतरा बना रहता. इस प्रकार, सिम कार्ड एक कोने पर काटे गए हैं ताकि हम आसानी से पहचान सकें कि मोबाइल फोन में सिम कार्ड का कौन से साइड से डाला जाना है. अब आप फोन में देखेंगे तो सिम कार्ड की ट्रे में भी सिम को सही साइड से लगाने का निशान बना रहता है. मतलब सिम कार्ड के कोने के मुताबिक ही सिम ट्रे में जगह होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/Dv8BlW5 रुपये में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/1VBjgh2, Samsung, OnePlus और Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन जो आते हैं 'वाटर और स्प्लैश रजिस्टेंट' के साथ</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert