MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आठवें दिन जानिए क्या होने वाला है खास

india breaking news
<p style="text-align: justify;">जयपुर में साहित्य का उत्सव चल रहा &nbsp;है. हम बात कर रहे हैं जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की जिसके 15वें संस्करण में लोगों को दुनियाभर के लेखकों, विचारकों और मशहूर हस्तियों को सुनने का मौका मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब शनिवार, को आठवां दिन है और इस दिन भी कई खास मेहमान मंच पर हाजिर रहेंगे. आइए जानते हैं आठवें दिन कौन-कौन शामिल होगा. एक सत्र में आठवें दिन इतिहासकार श्रीकांत केसनूर के साथ रोली बुक्स के संस्थापक और प्रकाशक प्रमोद कपूर बात करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य सत्र में अपकमिंग फ्लिक लॉर्ड्स ऑफ द डेक्कन: सदर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्यस टू द चोलस के लेखक अनिरुद्ध कनिसेट्टी हाजिर रहेंगे. इस सत्र का संचालन मनु एस पिल्लई करेंगे. इसके अलावा रेबेल सुल्तान्स: द डेक्कन फ्रॉम खिलजी टू शिवाजी के लेखक भी आठवें दिन फेस्टिवल में होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इनके अलवा तनुज सोलंकी भी कार्यक्रम के आठवें दिन मौजूद रहेंगे. एक सत्र में लेखक और इतिहासकार इरा मुखोटी पिल्लई और शशि थरूर बातचीत के लिए साथ होंगे.<br /><br /><strong>15 अलग-अलग भाषाओं के साहित्य पर चर्चा होगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेएलएफ का आयोजन इस साल नए स्थान पर किया जा रहा है. बता दें कि जेएलएफ के पांच दिवसीय ऑनग्राउंड कार्यक्रम में दुनिया की 15 अलग-अलग भाषाओं के साहित्य पर चर्चा होगी. साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ यूक्रेन-रूस विवाद, जलवायु परिवर्तन, नई विश्व व्यवस्था, कल्पना की कला, कविता, यात्रा, विज्ञान, इतिहास जैसे विषयों पर जेएलएफ में चर्चा की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बार 400 वक्ता भाग ले रहे हैं, महोत्सव में कई ऐसे सत्र होंगे, जहां राजस्थान की कई भाषाओं और बोलियों पर चर्चा की जाएगी.&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MIEvqN4