अखिलेश यादव ने पोस्टल बैलेट के दम पर किया विधानसभा चुनाव में जीत का दावा, बीजेपी नेता ने दिया ये जवाब
<p>समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में पोस्टल बैलेट के दम पर जीत का दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि पोस्टल बैलेट में सपा गठबंधन को 51.5 फीसदी वोट मिले, इस हिसाब से 304 सीटों पर हमारी जीत हुई. अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि चुनाव सिर्फ पोस्टल बैलेट से ही नहीं होते. अगर ऐसा है तो ईवीएम का मतलब ही क्या.</p> <p>अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता.'</p> <p>बता दें कि बीजेपी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिलीं. बसपा एक, कांग्रेस और जनसत्ता दल के उम्मीदवारों ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी ने 2017 के चुनाव में 52 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने अपने सहयोगी गठबंधन के साथ 325 सीटों पर कब्जा किया था. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।<br /><br />पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।<br /><br />सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!</p> — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1503612365207707648?ref_src=twsrc%5Etfw">March 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>यूपी चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने 21 मार्च को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया था.</p> <p><strong>भी पढ़ें- <a title="Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट" href="https://ift.tt/5dgCBOG" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट</a></strong></p> <p><strong><a title="'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब" href="https://ift.tt/QLAHBqe" target="">'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CGZxKLS
comment 0 Comments
more_vert