गोवा में इस बार नहीं होगा डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री का नाम फाइनल! मणिपुर को लेकर भी तस्वीर हुई साफ
<p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस भले ही बरकरार हो, लेकिन गोवा और मणिपुर में सीएम के चेहरे पर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि गोवा में सीएम के नाम पर फैसला हो गया है. ऐसे में प्रमोद सावंत को ही सीएम बनाने का बीजेपी ने रास्ता साफ कर दिया है. सूत्रों के हवाले से इस बार गोवा में डिप्टी सीएम की पोस्ट नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">कल देर रात दिल्ली में गोवा के मुख्यमंत्री पद को लेकर पैदा हुए असमंजस को दूर करने के लिए एक मीटिंग हुई. मीटिंग में फडणवीस, जेपी नड्डा और गोवा के दूसरे दिग्गज नेता मौजूद रहे. सीएम के रूप में विश्वजीत राणे भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिलहाल प्रमोद सावंत के नाम पर ही हाईकमान मोहर लगाता दिख रहा है. आज प्रमोद सावंत ने PM मोदी से भी दिल्ली में मुलाकात की है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सदानंद सेठ भी उपस्थिति थे.</p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में कहा था कि राज्य में नई सरकार 19 मार्च से पहले बनेगी, जब राज्य विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा कि कौन नेतृत्व करेगा. हालांकि सूत्रों के हवाले से इस बात पर मुहर लगती नजर आ रही है कि बीजेपी मणिपुर में नेतृत्व परिवर्तन के मूड में नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार को भी दिल्ली में मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर एक मीटिंग हुई थी. वहीं दूसरी ओर मणिपुर के केयर टेकर सीएम एन बीरेन सिंह से मीटिंग के बाद पीएम ने ट्वीट किया, "एन बीरेन सिंह से मुलाकात की और हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी मणिपुर की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. हमारी पार्टी मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है."</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने प्रमोद सावंत के साथ गोवा से आई टीम के साथ भी मीटिंग की और फिर ट्वीट किया, " प्रमोद सावंत और गोवा बीजेपी की टीम से मिला. हमारी पार्टी गोवा के लोगों की आभारी है कि उन्होंने हमें फिर से राज्य की सेवा करने का जनादेश दिया. हम आने वाले समय में गोवा की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे."</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="चीन के कितने लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, कितने आवेदन पर फैसला बाकी - संसद में सरकार ने दिया जवाब" href="https://ift.tt/34s7f0m" target="">चीन के कितने लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, कितने आवेदन पर फैसला बाकी - संसद में सरकार ने दिया जवाब</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत और एन बीरेन सिंह से की मुलाकात, बोले- हमारी पार्टी उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध " href="https://ift.tt/hasUyGt" target="">पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत और एन बीरेन सिंह से की मुलाकात, बोले- हमारी पार्टी उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9vSAbCr
comment 0 Comments
more_vert