
<p style="text-align: justify;"><strong>South Africa Cricket Team:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को पहली जीत मिल चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए अपनी स्थिति को मजबूत किया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए रिली रोसो ने शानदार शतक लगाया. रोसो के शतक लगाते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लग चुके हैं. एक ही महीने में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका पहली टीम बनी है. तीन में से दो शतक रोसो के बल्ले से तो वहीं एक शतक डेविड मिलर के बल्ले से निकला है. मिलर और रोसो ने अक्टूबर की शुरुआत में भारत के दौरे पर शतक लगाए थे. अब रोसो ने वर्ल्ड कप में भी एक शतक लगा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोसो ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेलने के साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने भी कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने हैं. रोसो ने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल पारियों में शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले भी पहले बल्लेबाज बने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने से पहले रोसो ने 4 अक्टूबर को भारत के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/LxvSWqG class="s1">T20 World Cup 2022: </span><span class="s2">भारत</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">डेथ</span> <span class="s2">ओवर्स</span> <span class="s2">गेंदबाजी</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">आया</span> <span class="s2">गजब</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">सुधार</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">कितना</span> <span class="s2">आया</span> <span class="s2">है</span> <span class="s2">बदलाव</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/xLQsqdt class="s1">IND vs NED: </span><span class="s2">शानदार</span> <span class="s2">शॉट</span> <span class="s2">खेलकर</span> <span class="s2">खुद</span> <span class="s2">हैरान</span> <span class="s2">हो</span> <span class="s2">गए</span> <span class="s2">विराट</span> <span class="s2">कोहली</span><span class="s1">, </span><span class="s2">रिएक्शन</span> <span class="s2">वायरल</span><span class="s1">, </span><span class="s2">देखें</span> <span class="s2">वीडियो</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZK1OxFP
comment 0 Comments
more_vert