राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले- राहुल गांधी को बनना चाहिए कांग्रेस का अध्यक्ष, तभी एकजुट रहेगी पार्टी
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस को हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इन राज्यों में अपने खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में इसे लेकर मंथन चल रहा है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी तमाम नेता बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. गहलोत के मुताबिक अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनेंगे तो पार्टी एकजुट रहेगी. देखने वाली बात होगी कि पार्टी इसको लेकर क्या फैसला लेगी.</p> <p style="text-align: justify;">अशोक गहलोत ने चार राज्यों में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा, "चुनाव में हार-जीत होती है. एक समय बीजेपी ने 542 में से केवल 2 सीटें जीती थीं. अभी लोग गुमराह हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. आज नहीं तो कल ये बात देशवासियों को ज़रूर समझ आएगी. इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया."</p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान के सीएम ने कहा, "हमारा रास्ता तो एकता, अखंडता का है और एक रास्ता बीजेपी का है धर्म और ध्रुवीकरण का. पीएम और केजरीवाल एक जैसा बोलते हैं. ये आग लगाना काफी आसान काम होता है, लेकिन उसे बुझाना काफी मुश्किल है. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए पार्टी एकजुट रहेगी." कांग्रेस में हार को लेकर मंथन चल रहा है और इस दौरान पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग एक बार फिर बढ़ती जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अगले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए G-23 ने सुझाया Mukul Wasnik का नाम, कांग्रेस कार्य समिति ने किया खारिज- ANI सूत्र" href="https://ift.tt/z9K47yD" target="">अगले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए G-23 ने सुझाया Mukul Wasnik का नाम, कांग्रेस कार्य समिति ने किया खारिज- ANI सूत्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह" href="https://ift.tt/WmgZpMS" target="">Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert