<p style="text-align: justify;">सुष्मिता सेन की भाई और भाभी कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं. चारू असोपा ने बेटी को जन्म दिया है.बेटी के जन्म के बाद राजीव और चारू के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन रिपोर्ट्स पर चारू और राजीव दोनों में से किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. दोनों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. पति राजीव से अनबन की खबरों के बीच चारू ने अपनी ननद सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर शेयर की है. वुमेंस डे के मौके पर सुष्मिता सेन को टीका लगाते हुए चारू ने फोटो शेयर की है.</p> <p style="text-align: justify;">वुमेंस डे के खास मौके पर चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर शेयर की है. ये फोटो चारू की गोदभराई की है. जिसमें दोनों चारू उनको टीका लगाती नजर आ रही हैं. चारू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी वुमेंस डे. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की.<img src="
https://ift.tt/NepEaTw" /></p> <p style="text-align: justify;">चारू ने आगे लिखा- दो खूबसूरत और सुंदर महिलाएं जिन्होंने सेल्फ डिपेंडेंस का उदाहरण सेट किया है. वे पूरी दुनिया को कहते हैं कि एक महिला कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए पर्याप्त होती है. चाहे फिर वो मां हो, बेटी हो या कोई और.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजीव और चारू रह रहे हैं अलग</strong><br />चारू और राजीव अक्सर साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं मगर पिछले कई दिनों से दोनों की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. चारू ट्रेवल कर रही हैं और उनकी चार महीने की बेटी जियाना भी उनके साथ है. वह इन दिनों अपने मायके में हैं जहां हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजीव ने चारू को कसा था तंज</strong><br />राजीव ने कुछ समय पहले बेटी जियाना के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था जियाना डैडी के पास घर वापस आ जाओ. तुम्हारे लिए ट्रैवल करना सेफ नहीं है. तुम्हे बहुत समय से देखा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/television/karan-kundrra-father-says-tejasswi-prakash-is-my-daughter-mother-talk-about-their-chemistry-2076640">करण कुंद्रा के पिता ने तेजस्वी को मान लिया है अपनी बेटी, दोनों की केमिस्ट्री पर मां ने कही ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/madhuri-dixit-recalls-how-people-told-her-she-does-not-look-like-a-heroine-2076526"><strong>जब माधुरी दीक्षित से कहा गया था- 'तुम तो हीरोइन की तरह दिखती ही नहीं', एक्ट्रेस को फिर मां से मिली थी ये सलाह</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert