उड़ान भरने से पहले बिजली के खंभे से टकराई स्पाइसजेट की फ्लाइट, टला बड़ा हादसा
<p style="text-align: justify;">आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा होते-होते बचा. सोमवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाईस जेट के एक यात्रियों से भरे विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया. सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. स्पाईस जेट की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">स्पाइसजेट प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक आज स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए एक रिप्लेसमेंट एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/news/india/high-voltage-drama-in-delhi-legislative-assembly-and-west-bengal-legislative-assembly-ruling-party-mla-and-opposition-mla-clashed-with-each-other-2090150">हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल</a></h4> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/WOtM8Jw के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert