BJP की धमाकेदार जीत को ममता बनर्जी ने बताया 'वोटों की लूट', 2024 के चुनाव को लेकर फूंक दिया बिगुल
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था. चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने लोगों से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की थी. हालांकि यूपी के चुनाव में सपा दूसरे नंबर की पार्टी बनी है, वहीं बीजेपी को जनता का बंपर समर्थन मिला है. </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी की इस धमाकेदार जीत पर रिएक्शन देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे वोटों की लूट करार दिया है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चुनावी फैसले पर कहा है कि बीजेपी को लोकलुभावन जनादेश नहीं मिला है, वोटों की लूट हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर (2024 का आम चुनाव) लड़ सकते हैं. अभी के लिए आक्रामक न हों, सकारात्मक रहें. यह जीत (4 राज्यों में विधानसभा चुनाव) भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति होगी. ममता बनर्जी ने कहा कि 2022 के चुनाव परिणाम 2024 चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे यह कहना अव्यावहारिक है.</p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी ने कहा कि ईवीएम की लूट और कदाचार हुआ है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हीं ईवीएम मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए. अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत इस बार 20% से बढ़कर 37% हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/TPWnI1h चार राज्यों में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी का रोड शो, अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ा हुजूम, लगे जय श्रीराम के नारे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="UP Election Result: BJP की जीत पर शिवसेना का तंज, संजय राउत बोले- मायावती और ओवैसी को मिले 'भारत रत्न" href="https://ift.tt/6rk3WDR" target="">UP Election Result: BJP की जीत पर शिवसेना का तंज, संजय राउत बोले- मायावती और ओवैसी को मिले 'भारत रत्न'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MIEvqN4
comment 0 Comments
more_vert