ओडिशा: BJD की सुलोचना दास बनीं भुवनेश्वर नगर निगम की पहली महिला मेयर
<p style="text-align: justify;">भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के मेयर के चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार सुलोचना दास ने जीत हासिल की है. सुलोचना को 1,74,562 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की सुनीति मुंड को 61,143 वोटों के अंतर से हराया. वह बीएमसी की मेयर बनने वाली पहली महिला हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली सुलोचना ने कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और बाद में बीजू जनता दल में शामिल हो गईं. पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा बीएमसी मेयर पद के लिए बीजद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने से पहले उन्हें 2019 में ओडिशा सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त बनाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओडिशा के मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं मेयर बनने के बाद सुलोचना दास भुवनेश्वर ने धन्यवाद देते हुए कहा, "मुझे यह अवसर देने के लिए मैं भुवनेश्वर के लोगों और हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देना चाहती हूं. स्मार्ट और जीवंत भुवनेश्वर हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए काम करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>24 मार्च को हुई थी वोटिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओडिशा में 24 मार्च को नगर निकाय के लिए वोटिंग की गई थी . इस चुनाव में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इस चुनाव में 6411 उम्मीदवार खड़े हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi"><a href="https://ift.tt/F3KLbnP Pradesh: 11 साल पुराने मामले में सजा मिलने पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह- 'मैं ना डरा ना डरूंगा, मैं अहिंसावादी व्यक्ति'</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/LcSkd9E News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 1 साल की सजा, सालों पुराने केस में आया फैसला</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BjxTkZi
comment 0 Comments
more_vert