
<p>रीयलमी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन रीयलमी सी 31 लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का एक सस्ता स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ है. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</p> <p>कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वैरिएंट में 3 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है. यह डुअल सिम समार्टफोन है जिसमें मैमोरी कार्ड और 2 सिम एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं. </p> <p>यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. यह केवल 4 जी नेटवर्क सपोर्ट करता है. यह 5जी स्मार्टफोन नहीं है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन का कुल वजन 197 ग्राम है. </p> <p>कीमत की बात करें तो इसके 3जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 8999 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9999 रुपये है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी. वहीं इसके साथ गूगल पिक्सल बड्स को केवल 6499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे क्रेडिट कार्ड से EMI पर भी खरीदने का ऑफर है. इसे केवल 347 रुपये महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href="
https://www.abplive.com/technology/how-to-use-google-pay-tap-to-pay-feature-check-here-step-by-step-feature-2092234"><strong>स्मार्टफोन और कंप्यूटर से ऐसे चेक करें आधार और पैन कार्ड का लिंक स्टेटस, आज आखिरी दिन</strong></a></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/redmi-launch-4-new-smartphone-redmi-note-11-pro-plus-redmi-note-11s-redmi-10-5g-and-redmi-10a-check-here-details-2091522">रेडमी ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानिए किसमें क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert