
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड के कई सितारे भगवान शिव के बेहद बड़े भक्त हैं और इन्हीं भक्तों में से एक भक्त हैं, अनुष्का शर्मा के पति और क्रिकेट की दुनिया के सरताज विराट कोहली. जी हां विराट कोहली भगवान शिव को खूब मानते हैं, इस बात की गवाही देता है विराट कोहली के यह तीन टैटू. शायद विराट से जुड़ी इस बात पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा कि विराट टैटू बनवाने के बेहद शौकीन रहे हैं. विराट कोहली अपने शरीर पर करीबन 11 टैटू गुदवा चुके हैं, जिनमें से 3 टैटू ऐसे हैं जिसको देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि आपके विराट कोहली भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">विराट कोहली ने अपने कंधे पर भगवान शिव की तीसरी आंख गुदवाई हुई है. साथ ही साथ दूसरे टैटू की बात करें तो उनके शरीर पर ओम शब्द का टैटू भी मौजूद है. वही बात करें उनके तीसरे टैटू की तो आपने ध्यान दिया होगा कि विराट कोहली के बाएं हाथ पर ध्यान में लीन भगवान शिव का टैटू भी नजर आता है. इन टैटू को देखते हुए विराट कोहली खुदको मजबूत महसूस करते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/o5VRfZG" width="504" height="378" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">वहीं बात करते हुए एक दफा विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे होते हैं तो उस समय यह तीन टैटू उनकी ताकत का हिस्सा बनते हैं, और उनकी ताकत को बढ़ाते हैं. कंधे पर बनी भगवान शिव की तीसरी आंख विराट कोहली के पसंदीदा टैटू में से एक है. विराट कोहली अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान शिव को देते हैं. उनका मानना है कि आज वह जिस पर मुकाम पर है वह सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव की ही मेहरबानी है.केवल विराट ही नहीं पत्नी अनुष्का भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती नजर आती हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="रणवीर सिंह की 83 देखते हुए रोने लगे थे कपिल देव, क्रिकेटर ने किया खुलासा " href="
https://ift.tt/rJkxy3d" target="">रणवीर सिंह की 83 देखते हुए रोने लगे थे कपिल देव, क्रिकेटर ने किया खुलासा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title="44 साल की उम्र में चार बायपास सर्जरी झेल चुके सुनील ग्रोवर करेंगे कमबैक, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग" href="
https://ift.tt/aycK2Mi" target="">44 साल की उम्र में चार बायपास सर्जरी झेल चुके सुनील ग्रोवर करेंगे कमबैक, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert