
<p style="text-align: justify;">देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ राज्यों ने कई प्रतिबंध भी लगाए हुए थे. वहीं इन प्रतिबंधों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया था. सरकारों ने जुर्माने भी काफी वसूले हैं. वहीं जुर्माने से केरल सरकार ने काफी भारी भरकम राशि वसूल की है.</p> <p style="text-align: justify;">केरल सरकार ने दो साल पहले लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों को दंडित कर करोड़ों रुपये की कमाई की है. आंकड़ों के मुताबिक केरल सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों को दंडित कर 350 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली राशि अर्जित की है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सुरक्षा नियमों को तोड़ने के लिए 3.30 करोड़ की आबादी का लगभग पांचवां हिस्सा दंडित किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मास्क न लगाने पर सबसे ज्यादा जुर्माना</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं मास्क न लगाने पर भी जर्माने का प्रावधान किया गया था. सबसे ज्यादा जुर्माना उन लोगों से वसूला गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था. 42.74 लाख से अधिक लोगों से 214 करोड़ रुपये वसूले गए है. शेष राशि उन लोगों के माध्यम से अर्जित की गई जो बिना किसी वैध कारण के बाहर निकले थे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें –</p> <p style="text-align: justify;"><a title="बिहार में मंत्रियों के लिए अशुभ साबित हो रहा है एक सरकारी बंगला! मंत्री नहीं पूरा कर पाते कार्यकाल" href="
https://ift.tt/lTKOmub" target="_blank" rel="noopener">बिहार में मंत्रियों के लिए अशुभ साबित हो रहा है एक सरकारी बंगला! मंत्री नहीं पूरा कर पाते कार्यकाल</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="शख्स का इस वजह से 51 बार कटा चालान, 6 लाख की राशि देख दिमाग हुआ खराब" href="
https://ift.tt/UdgrLFh" target="_blank" rel="noopener">शख्स का इस वजह से 51 बार कटा चालान, 6 लाख की राशि देख दिमाग हुआ खराब</a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert