<p style="text-align: justify;">सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारे गामा पा’ को इस सीजन की विनर मिल गई हैं. वेस्ट बंगाल की नीलांजना रॉय ने ‘सारे गामा पा’ का ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 19 साल की नीलांजना ने सिंगिंग कॉम्पीटिशन की इस ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए भी इनाम के तौर पर मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">‘सारे गामा पा’ के ग्रैंड फिनाले में जहां नीलांजना शो की विनर रहीं वहीं राजश्री बाग और शरद शर्मा शो के फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहे हैं. ‘सारे गामा पा’ की फर्स्ट रनरअप रहीं राजश्री बाग को मेकर्स की तरफ से 5 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए हैं. इससे पहले शो के ग्रैंड फिनाले के धमाके दार फंक्शन में सभी कंटेस्टेंट ने एक-एक करके कई शानदार फरफॉर्मेंस दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/CrXpMnO" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं सेकेंड रनर अप रहे शरद शर्मा को 3 लाख रुपए इमाम के तौर पर दिए गए हैं. वहीं शो को जीतने के बाद नीलांजना बेहद खुश नजऱ आईं. नीलांजना ने कहा कि वो शो की विनर बनकर बेहद खुश हैं और सारे गामा पा के इस सफर में उन्हें जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगी. इसके अलावा नीलांजना ने आगे यह भी कहा कि वो उन अनमोल पलों को हमेशा संजो कर रखेंगी, जो उन्होंने यहां बिताए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा के शो पर लगाया आरोप, 'हमें बुलाने से मना किया'" href="
https://ift.tt/7IBtkMl" target="">'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा के शो पर लगाया आरोप, 'हमें बुलाने से मना किया'</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मोनालिसा और विक्रांत बने 'बेस्ट वेडिंग जोड़ी', वीडियो शेयर कर किया अपने प्यार का इज़हार" href="
https://ift.tt/MBOjS50" target="">मोनालिसा और विक्रांत बने 'बेस्ट वेडिंग जोड़ी', वीडियो शेयर कर किया अपने प्यार का इज़हार</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert