
<p style="text-align: justify;"><strong>Crude Oil Price Increased:</strong> वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में और बढ़त होने की संभावना है, क्योंकि रूसी-यूक्रेन युद्ध जारी है. रूस-यूक्रेन संकट के साथ-साथ मजबूत मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक वृद्धि हुई है. ब्रेंट-इंडेक्स पर कच्चे तेल की कीमतें पिछले शुक्रवार को 120 डॉलर प्रति बैरल से अधिक थी और आने वाले दिनों में 115 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के लिए ये बढ़ोतरी हो सकती है नुकसानदायक</strong><br />भारत के लिए यह प्रवृत्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कीमतें घरेलू पेट्रोल और डीजल की लागत निर्धारित करती हैं. फिलहाल भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है. अब तक कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण सरकारी तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में मामूली वृद्धि करनी पड़ी है. इन कीमतों को 4 महीने से अधिक के अंतराल के बाद 22 मार्च को पहली बार संशोधित किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान ना दिखने के कारण और उबलेगा कच्चा तेल- जानकार</strong><br />आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, "कच्चा तेल ऊंचे व्यापार की उम्मीद कर रहा है और 125 से 128 डॉलर तक का परीक्षण कर सकता है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समाधान नहीं दिख रहा है." कमोडिटीज एंड करेंसी कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के लीड क्षितिज पुरोहित ने कहा, "रूसी तेल पर निर्भरता को रोकने के बारे में अमेरिका से नया कानून आने के बाद वर्तमान परिदृश्य बहुत तेज है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में भी बढ़ रहे हैं तेल के दाम</strong><br />पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी और कई बार दाम बढ़े हैं. आज भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा किया गया है. इस तरह कुल मिलाकर एक हफ्ते में छह बार कीमतों में इजाफा किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज के ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड के दाम</strong><br />आज के नायमैक्स क्रूड के दाम देखें तो ये 109.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और इसमें 4.42 डॉलर की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड के दामों की बात करें तो ये 4.11 डॉलर की गिरावट के साथ 116 .54 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/idfc-first-bank-increased-interest-rate-on-saving-accounts-now-it-will-be-6-percent-2090052"><strong>खुशखबरी: इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/9zGY4ep Strike: हड़ताल के चलते बैंक के कामकाज पर दिख रहा है असर, इन तरीकों से करें अपने पैसों से जुड़े या वित्तीय काम</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert