MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Valentine Week : नीना गुप्ता और गजराज ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इज़हार, दिखाया कैसे होता है 'इश्क'

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Valentine Week :</strong> जैसे-जैसे ज़मान बदलत गया वैसे-वैसे लोगों का इज़हार-ए- इश्क भी बदलता गया. पहले के ज़माने में जहां इज़हार-ए-मुब्बत ख़तों और कबूतरों से चिट्ठी भिजवाकर हुआ करती थी, वहीं अब ख़तों और कबूतरों की जगह व्हॉट्सऐप ने ले ली है. इन सबके बीच आज हम आपको बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार का रोमांस दिखाते हैं जिसे देखकर आपको &nbsp;दिल में भी प्यार की घंटियां बजने लगेंगी. ये वीडियो है सीनियर एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) का. प्यार के इस मौमस में नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब पर ये खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया हो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वीडियो में?</strong><br />वीडियो में दिख रहा है कि नीना गु्प्ता और गजराज राव मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए हैं, तभी एक्ट्रेस गजराज से पूछती हैं 'आज रात को डिनर में क्या करने वाले हैं?' तो गजराज कहते हैं 'दाल चावल भिंडी बना लो..राजमा बना लो'. गजराज की बात सुनकर नीना गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि आज वैलेंटाइन्स डे हैं हम भी तो कुछ कर सकते हैं ना. इसके बाद नीना और गजराज आगे बढ़ते हैं और नए जोड़ों का प्यार देखते चलते हैं और उनपर बातें करते हैं चलते हैं. नीना गजराज को बोरिंग कहती हैं और कहती हैं कि वो भिंडी बना लेंगी भूल जाएं वैलेंटाइन्स डे. हालांकि पार्क में टहलते-टहलते आगे जाकर नीना तो पता चलता है कि गजराज ने उनके लिए सरप्राइज़ प्लान किया हुआ है.<strong> देखें वीडियो.</strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/2Zb9MvbVYO8" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि नीना गुप्ता और गजराज साल 2018 में 'बधाई हो' और फिर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में साथ नज़र आए थे. बधाई हो में नीना और गजराज के काम को काफी पसंद भी किया गया था.<br /><br /><a href="https://www.abplive.com/entertainment/madhuri-dixit-and-shriram-madhav-nene-dance-on-sanjay-dutt-song-tamma-tamma-video-viral-2060651"><strong>बीवी के प्यार में Sanjay Dutt बन बैठे डॉक्टर साहब, Tamma Tamma पर Madhuri Dixit के साथ यूं नाचे Doctor Nene</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B