https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;">Bollywood's star mothers who did not watch their kids debut film : बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जो अपनी मां के जीते जी उन्हें अपनी शोहरत की दास्तान नहीं सुना पाए. इस बात का मलाल उन्हें हमेशा सताता रहा है. अपने बच्चों को बॉलीवुड स्टार बनाता देखना चाहती थी इन एक्टर्स की मां, लेकिन कुदरत के इस खेल ने उन्हें ये खुशी नसीब नहीं होने दी. इस लिस्ट में देखिए वो स्टार्स जिनकी मां उनकी पहली फिल्म नहीं देख पाईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान (shahrukh khan) </strong><br />शाहरुख खान भी अपनी मां के सामने उनका ये ख्वाब पूरा नहीं कर सकें. शाहरुख की मां उन्हें दिलीप कुमार जैसा बड़ा सितारा बनाता देखना चाहती थी. लेकिन उनकी फिल्म दीवाना रिलीज होने से पहले ही उनकी मां उन्हें अकेला छोड़ गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3FQ4b9L" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) </strong><br />अर्जुन कपूर भी उन सितारों में से एक हैं जो अपनी मां के सामने वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिनका उन्होंने सपना देखा था. पिता बोनी कपूर के अकेला छोड़ जाने के बाद मां मोना कपूर ने अपने दोनों बच्चों को अकेला पाला पोसा था. लेकिन मोना को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी थी. फिल्म इश्कजादे की रिलीज से पहले ही उनकी मां का निधन हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3nC2EgX" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)</strong><br />श्रीदेवी को अपनी लाडली बेटी जान्हवी कपूर के डेब्यू का इंतजार बेसब्री से था. जान्हवी धड़क से डेब्यू करने ही वाली थीं कि किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि भाई अर्जुन कपूर की मां की ही तरह उनकी मां श्रीदेवी भी उनकी डेब्यू फिल्म देख नहीं सकीं. श्रीदेवी अपनी बेटी को स्टार बनाता नहीं देख सकीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3AaHHPp" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय दत्त (Sanjay Dutt)</strong><br />संजय दत्त का ये दर्द तो आपने उनकी बायोपिक संजू में देखा ही होगा. मां नरगिस के साथ अपनी फिल्म फर्स्ट सीट पर बैठकर देखने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी. सोचिए जब फिल्म के सीन ने दर्शकों को इतना रुलाया था तो संजय दत्त ने इस दर्द को अकेले कैसे झेला होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/33tw2iK" /></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Huma Qureshi Fitness Routine: सामने आया हुमा कुरैशी का फिटनेस सीक्रेट, एक्ट्रेस ने इस तरह तय किया फैट से फिट तक का सफर - देखें तस्वीरें" href="
https://ift.tt/3fAUKQM" target="">Huma Qureshi Fitness Routine: सामने आया हुमा कुरैशी का फिटनेस सीक्रेट, एक्ट्रेस ने इस तरह तय किया फैट से फिट तक का सफर - देखें तस्वीरें</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3rpyy1j
comment 0 Comments
more_vert