MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Elections: दूसरे चरण पर राजनीतिक दलों की नजर, बीजेपी नेता जितिन प्रसाद बोले- सभी सीटों पर खिलेगा कमल

india breaking news
<p><strong>UP Elections: </strong>उत्तर प्रदेश में अब राजनीतिक दलों की नज़र दूसरे चरण के चुनाव पर है. 403 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच बीजेपी नेता और मंत्री जितिन प्रसाद ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. आइये जानते हैं क्या खास रहा इस बातचीत में..</p> <p><strong>संवाददाता ने जितिन प्रसाद से पूछा, बीजेपी की जीत का कितना भरोसा है और किस आधार पर? पहले और दूसरे चरण में?</strong></p> <p>जितिन प्रसाद ने कहा, मैं खुद जमीन पर कार्य कर रहा हूं और करीब 50 विधानसभाओं में मैंने देखा है की स्पस्ट रुझान भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री जी का जो नेतृत्व है, योगी जी की महंत है प्रदेश में और जो तमाम योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की हैं उसके प्रति लोगों का लगाव भी हैं, रुझान भी हैं, आशीर्वाद भी हैं और आप देखिएगा की 300 का आकड़ा फिर से पार होगा और फिर से भारतीय जनता की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी.</p> <p><strong>सवाल- इस बार बहुत सारे शब्दावली का इस्तेमाल हो रहा- चर्बी, गर्मी और ऐसे शब्दों का 'हम देख लेंगे' - इसको कैसे देखते है आप?</strong></p> <p>जितिन प्रसाद ने कहा, यह विपक्ष धारणा है. जब उनके पास मुद्दे नहीं होते हैं तो इधर-उधर ध्यान भटकाने के लिए यह चीज़े हाईलाइट की जाती हैं. मगर जहा तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है मैं कह सकता हूं विकास का मुद्दा है, पांच साल जो काम किये हैं और अगले पांच साल जो काम करने का प्रधानमंत्री का दृष्टि है और योगी जी जो महंत है उसको देखते हुए, विकास ही उनका मुद्दा होगा. साथ ही जो उत्तर प्रदेश में परिवर्तन आया है वो देखने को मिल रहा है. जहां एक समय ऐसा था जब यहां कोई निवेश करने को तैयार नहीं था और आज एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट्स और ग्रामीण स्थल पर सोचालय, आवास की तमाम योजनाएं हैं कि यहां निवेश इतना है कि उत्तर प्रदेश दो नंबर पर आ गया है जो एक समय पर 10 नंबर में पीछे था.</p> <p><strong>सवाल- समाजवादी पार्टी कह रही है की सत्ता पक्ष के पास मुद्दा नहीं है इसलिए धर्म की राजनीती और कभी बुरखे की राजनीती या फिर बाकि इस तरह की राजनीतियों का सहारा लेना पड़ रहा है?</strong></p> <p>जितिन प्रसाद ने कहा, विपक्ष मुद्दा विहीन है. जो योजनाएं भारतीय जनता पार्टी के पांच साल के कार्यालय में हो रही है वो विपक्ष कहता है कि उनके समय की हैं. उनके राज में गुंडा राज था. यहां कोई शाहन नहीं हैं, लोगों को भय था. आज यह सब मिख्ट हो चुके हैं और कानून एवं व्यवस्था दिखाई देती है. शासन दिखाई देती हैं और विज़न देता है सरकार का जो आने वाले युवा पीढ़ी के लिए उनके सपने साकार करने के लिए यह प्रतिबन्ध हैं.</p> <p><strong>सवाल- एक लखीमपुर से जुड़ा हुआ सवाल है, यह कहते हुए की जिस तरह से अभिषेक मिश्रा को जामनत मिली है उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि राजनीती पर उसका असर होगा? कैसे देखते है इस पूरे मुद्दे को?</strong></p> <p>जितिन प्रसाद ने कहा, इस पर बहुत विश्लेषण हो गया है अभी मामला कोर्ट में भी विचार अधीन है तो मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहूंगा. यह मामला न्यायालय में हैं और उस पर विचार हो रहा है और जो न्यायालय इस पर फैसला लेगा वहीं माना जाएगा.</p> <p><strong>सवाल- 14 तारीख के लिए शाहजहांपुर में जीत का कितना भरोसा?</strong></p> <p>जितिन प्रसाद ने कहा, शाहजहांपुर मेरा गृह जनपत है. यहां के लोगों का लगाव है और मुझे भारतीय जनता पार्टी ने भी सेवा करने का अवसर दिया है. मुझे पूरा विश्वास है की यहां 6 की 6 सीटे भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएंगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: दूसरे चरण के 114 उम्मीदवार ने की केवल आठवीं तक पढ़ाई, इतने नेता अशिक्षित" href="https://ift.tt/jQZVofa" target="">UP Election 2022: दूसरे चरण के 114 उम्मीदवार ने की केवल आठवीं तक पढ़ाई, इतने नेता अशिक्षित</a></strong></p> <p><strong><a title="Pakistan में भीड़ ने की दिमागी तौर से बीमार और दिव्यांग शख्स की मॉब लिंचिंग, वजह कर देगी हैरान" href="https://ift.tt/739TvEC" target="">Pakistan में भीड़ ने की दिमागी तौर से बीमार और दिव्यांग शख्स की मॉब लिंचिंग, वजह कर देगी हैरान</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B