UP Elections: तीसरे चरण के चुनाव से पहले Amit Shah आज शाम करेंगे बैठक, अवध-बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्रों की होगी समीक्षा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Elections: </strong>उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीसरे समेत चौथे चरण की समीक्षा करने के लिए बीजेपी राज्य मुख्यालय लखनऊ में बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक देर शाम 7 बजे ये बैठक होगी जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/SvBednQ" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a>, बीजेपी अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन क्षेत्रों की करेंगे समीक्षा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक अमति शाह अवध, बुंदेलखंड, कानपुर क्षेत्रों की समीक्षा इस बैठक में करेंगे जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रवासी प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह इस दौरान चुनाव प्रबन्धन और विधानसभा सीटों की भी समीक्षा करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. यानि तीसरे चरण की चुनौती बड़ी है क्योंकि ये पहले दोनों चरण के मुकाबले चुनाव ज्यादा जिलों में है. अगले चरण में यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध रीजन के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं. और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/kushinagar-pm-modi-on-kushinagar-well-incident-kushinagar-latest-news-in-hindi-cm-yogi-tweet-2063269">मौत का कुआं: Kushinagar में 13 लोगों की मौत पर PM Modi ने जताया दुख, प्रशासन ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का एलान</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Tj1Apa8 Channi के 'यूपी-बिहार' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान, अब Shivsena ने दिया ये बड़ा बयान</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert